एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली (Diwali 2022) की रौनक देश-दुनिया में देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी दिवाली आने में कुछ दिन बाकी है पर आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने तैयारियां शुरू कर दी है। बात दिवाली पर रिलीज होने फिल्मों की करें तो इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की भिंड़त देखने को मिलेगी। दोनों टॉप स्टार्स की फिल्में राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। वहीं, बात करें पिछली 5 दिवाली पर रिलीज फिल्मों की तो 3 फिल्मों ने जमकर गदर मचाया था। वहीं, इनमें से 2 फिल्मों की कमाई इतनी रही कि राजामौली की आरआरआर (RRR) जैसी 6 फिल्में बनाई जा सकती है। नीचे पढ़ें पिछली 5 दिवाली पर कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा...
25 अक्टूबर को अक्षय कुमार और अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर टकराते नजर आएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले भी ये दोनों 6 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। रिलीज के बाद ही दोनों स्टार्स की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन बताएगा कौन किस पर भारी पड़ा।
27
पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। फिल्म ने करीब 200 करोड़ का बिजनेस किया।
37
2020 की दिवाली पर मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की फिल्म सूरज पर मंगल भारी रिलीज हुई। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी लेकिन फ्लॉप साबित हुई।
47
2019 की दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई। फिल्म ने बक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई की।
57
2019 की दिवाली पर ही राजकुमार-मौनी रॉय की मेज इन चाइना और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
67
2018 में आई आमिर खान-अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान सुपरफ्लॉप साबित हुई। दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपनी लागत ही वसूल कर पाई।
77
2017 की दिवाली पर अजय देवगन, तब्बू और परिणीति चोपड़ा की गोलमाल अगेन ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म ने करीब 315 करोड़ रुपए की कमाई की थी।