बात रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की करें तो इसकी शुरुआत उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' से की थी, जो 2011 में आई थी। इसके बाद इस यूनिवर्स की तीन फ़िल्में 'सिंघम रिटर्न्स' (2014), सिम्बा (2018) और 'सूर्यवंशी' (2021) रिलीज हो चुकी हैं। 'सिंघम अगेन' या 'सिंघम 3' इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।