एक इंटरव्यू में राखी ने कहा था, "जी हां, मैंने पिछले साल जुलाई में तीन महीने की जान-पहचान के बाद आदिल से शादी कर ली है। हमारा निकाह और कोर्ट मैरिज हुई है। चूंकि उन्होंने (आदिल) मुझे इसका खुलासा करने से रोक दिया था, इसलिए बीते 7 महीने मेरे लिए मुश्किल रहे हैं। उसे लगता है कि अगर लोगों को हमारी शादी के बारे में पता चला त्यों उसकी बहन की शादी में मुश्किल खड़ी हो जाएगी। उसके अनुसार, तुम राखी सावंत के साथ जुड़े तो तुमने बदनामी ली है।"