Richa Chadha-Ali Fazal Reception First Photos: अली-ऋचा के धमाकेदार रिसेप्शन पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड

Published : Oct 04, 2022, 10:51 PM ISTUpdated : Oct 05, 2022, 12:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Ali Fazal Richa Chadha Reception Photos: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने मंगलवार शाम मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पहुंचे। वहीं अली और ऋचा खुद इस मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आए। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में ऋचा-अली ने बॉलीवुड के बड़े नामों को इनवाइट किया। हालांकि, पार्टी की हाइलाइट बेशक ऋचा और अली ही रहे। दोनों ने अपने जबरदस्त आउटफिट्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यहां देखें इस रिसेप्शन पार्टी के फोटोज...

PREV
18
Richa Chadha-Ali Fazal Reception First Photos: अली-ऋचा के धमाकेदार रिसेप्शन पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड

पार्टी में सभी की नजरें दुल्हा-दुल्हन अली फजल और ऋचा चड्ढा पर टिकी रही। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तो अली की स्माइल देखते ही बनती है।

28

अपने रिसेप्शन में दोनाें बेहद शानदार लुक में पहुंचे और अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं। दोनों ने पैपराजी के लिए काफी देर तक पोज दिए।

38

ऋचा चड्ढा ने इस मौके पर हैवी मैटलिक कलरफुल गाउन चूज किया। वहीं अली इस मौके पर डैपर लुक में दिखे। वे ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट्स में दिखे।

48

ऋचा चड्ढा के आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर गाउन कैरी किया था जिसे रंग और डिजाइन के आधार पर इंडियन टच दिया गया था। इसकेे साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स, चूड़ियां और मांग टीका पेयर किए।

58

इस मौके पर जहां तापसी पन्नू ग्लिटर लहंगे में नजर आए। वहीं ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। जहां ऋतिक फॉर्मल में थे वहीं सबा लहंगे में नजर आईं।  

68

इवेंट में जहां डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक्ट्रेस तबु के साथ नजर आए। तबु कलरफुल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं इस मौके पर स्वरा कलरफुल और ग्लिटरी लहंगे में नजर आए।

78

वहीं इवेंट में एक्टर विकी कौशल कोट और व्हाइट पैंट में नजर आए। उनके साथ पत्नी ऋचा चड्ढा नजर नहीं आईं। इवेंट से अली-ऋचा और विकी की यह तस्वीर वायरल है।

88

इवेंट के बाद ऋचा और अली ने पैपराजी को मिठाई के पैकेट भी बांटे। इस मौके पर पैपराजी ने दोनों को शादी की ढ़ेर सारी बधाईयां दीं। बता दें कि इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Recommended Stories