9 साल में Alia Bhatt ने की सिर्फ 15 फिल्में फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन, 54 करोड़ के तो सिर्फ घर हैं

मुंबई। महेश भट्ट और सोनी राजदान की छोटी बेटी आलिया (Alia Bhatt) 28 साल की हो गई हैं। 15 मार्च, 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'संघर्ष' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस वो पहली बार 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद आलिया हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वैसे, प्रोफेशनल लाइफ से अलग आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जिनमें 54 करोड़ के तो सिर्फ चार घर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 1:41 PM IST / Updated: Mar 15 2021, 10:57 AM IST
110
9 साल में Alia Bhatt ने की सिर्फ 15 फिल्में फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन, 54 करोड़ के तो सिर्फ घर हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट ने नवंबर 2020 में बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं। आलिया का यह नया घर 2460 स्क्वॉयर फीट में फैला है।

210

रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया के इस नए घर की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है। फिलहाल आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वो जल्द ही अपने इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी। 

310

खबरें तो ये भी हैं कि आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी से बात की है। गौरी खुद भी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला खुद डेकोरेट किया है।

410

आलिया भट्ट के पास मुंबई के जुहू में पहले से ही एक शानदार घर है। करीब 2300 वर्गफीट में फैले और फर्स्ट फ्लोर के इस घर की कीमत 13.11 करोड़ रुपए है। आलिया ने यह घर दोगुनी कीमत देकर खरीदा है। 

510

दरअसल, इस घर की एक्चुअल कीमत 7.86 करोड़ रुपए है लेकिन आलिया ने इसके लिए डबल पेमेंट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने अपार्टमेंट के लिए 65 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है। आलिया को अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग एरिया भी अलॉट किए गए हैं।

610

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के बॉलीवुड करियर के बाद यह प्रॉपर्टी में चौथा इन्वेस्टमेंट है। इसके पहले उन्होंने 2015 में इसी सोसयटी में अनुपम खेर से भी दो फ्लैट खरीदे थे। इनमें से एक की कीमत 5.16 करोड़, जबकि दूसरे की 3.83 करोड़ है। आलिया के इस घर को डायरेक्टर विकास बहल की पत्नी रिचा बहल ने डिजाइन किया है।

710

आलिया भट्ट ने मार्च, 2015 में अपने लिए एक ब्लैक ऑडी A6 (55 लाख) कार खरीदी थी। उनकी कार का नंबर जन्मदिन की डेट से काफी मिलता है। गाड़ी का नंबर MH-02 DW 1500 है। इसके अलावा आलिया के पास ऑडी क्यू 5 (55 लाख), Range Rover Evoque (70 लाख), बीएमडब्ल्यू 7 (1.32 करोड़) कार भी है।
 

810

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 3.6 करोड़ रुपए (यानी करीब 1 लाख रुपए रोज) कमाती हैं। आलिया कोका कोला, स्टैंडर्ड फैन, फिलिप्स, कार्नेटो, गॉर्नियर, मेक माय ट्रिप और फ्रूटी जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन कर चुकी हैं। आलिया ने करीब 6 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है।

910

आलिया की लाइफस्टाइल की बात करें तो वो ज्यादातर Hermes और Kelly ब्रांड्स के बैग कैरी करती हैं। इन बैग्स की कीमत करीब 5 लाख रुपए के आसपास है। 

1010

आलिया भट्ट ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय प्रमुख हैं। आलिया जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और RRR जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos