आलिया भट्ट ने शादी को लेकर किया खुलासा, कहा 'अभी नहीं बसाना चाहतीं अपना घर', जानें क्या है वजह

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी है। ये दोनों भी और कपल की तरह ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इनकी शादी की डेट्स को लेकर कई बार कयास लगाए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कंफर्म नहीं हो पाई। चर्चा थी की ये कपल इस साल के आखिरी महीने में अपना घर बसा लेगा लेकिन एक्ट्रेस ने खुद अपनी वेडिंग को लेकर बात की और कहा कि वो अभी शादी के मूड मे नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में एक्ट्रेस ने कही ये बात...

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 12:00 PM
17
आलिया भट्ट ने शादी को लेकर किया खुलासा, कहा 'अभी नहीं बसाना चाहतीं अपना घर', जानें क्या है वजह

पहले खबरें आई थी कि कोरोना की वजह से फिलहाल रणबीर और आलिया की शादी को टाल दिया गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम लाइव चैट के हवाले कहा जा रहा है कि आलिया से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अभी शादी के मूड में नहीं हैं। वो इसलिए क्योंकि वो अभी खुद को बहुत छोटी मानती हैं। 

27

आलिया भट्ट ने कहा था कि 'हर कोई उनसे क्यों पूछ रहा है कि वो कब शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वो केवल 25 की हैं और उन्हें लगता है कि अभी शादी करना काफी जल्दी होगा।'

37

इससे पहले खबरें आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की जा रही थी, लेकिन दोनों की फैमिली ने डिसाइड किया था कि शाद मुंबई में दिंसबर के आखिरी 10 दिनों में की जाएगी। 

47

इतना ही नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से चर्चा थी तब रणबीर के पिता ऋषि कपूर जिंदा था। बताया गया था ऋषि की खराब हेल्थ के चलते भी फैमिली दोनों की जल्दी शादी करना चाहती है। खबरें थी कि शादी का फंक्शन 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और चार दिनों तक चलेगा। 

57

लेकिन, शादी की तारीख मौजूदा स्थिति पर तय की जाएगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तब सुर्खियों में आए थे, जब दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था, जिसमें दोनों कुत्ते को टहलाने के लिए जा रहे थे। दोनों का ये वीडियो लॉकडाउन के दौरान का था। जब ये भी कहा जा रहा था कि वो लॉकडाउन में बिना शादी के ही साथ में रह रहे हैं। 

67

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ रह रहे थे। ऋषि कपूर के निधन के दौरान आलिया भट्ट पूरे परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहीं। 

77

बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos