Alia Bhatt को व्हाइट साड़ी से हो गया है प्यार, Gangubai के प्रमोशन के दौरान हुस्न परी बनी आईं नजर

Published : Feb 12, 2022, 09:33 PM IST

मुंबई. कहते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री की जिंदगी कभी थमती नहीं है। 24 घंटे यहां की जिंदगी रफ्तार भरती रहती हैं। कहीं मूवी की शूटिंग हो रही होती है तो कहीं पार्टियों का दौड़ चलता है। कभी सेलेब्स अपनी मूवी का प्रमोशन करते दिखाई देते हैं तो कभी एक्टर-एक्ट्रेस फिटनेस का ध्यान देते हुए जिम या फिर योगा सेंटर के पास स्पॉट किए जाते हैं। 12 फरवरी को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का प्रमोशन करती पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। तो वहीं, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करते पाए गए। आइए नीचे देखते हैं कौन सा सेलेब्स कहां स्पॉट हुआ...

PREV
17
Alia Bhatt को व्हाइट साड़ी से हो गया है प्यार, Gangubai के प्रमोशन के दौरान हुस्न परी बनी आईं नजर

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। वो इन दिनों मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान वो साड़ी में नजर आ रही है।

27

शनिवार को बीकेसी में वो अपनी मूवी के प्रमोशन करने पहुंची। उन्होंने बेहद ही खूबसूर व्हाइट जिसका बॉडर ब्लैक था पहनी नजर आईं। इसके साथ ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज को पेयर कर रखा था। कानों में बड़ा सा झुमका और माथे पर छोटी से काली बिंदी लगाकर वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं।

37

वहीं, अर्जुन राम पाल अपनी बेटी मायरा के साथ स्पॉट किए गए। बांद्रा में वो अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करते दिखाई दिए। 

47

एक्ट्रेस स्नेहा गुप्ता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा था। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। डांस इंडिया डांस, दिल दोस्ती डांस और एक विवाह ऐसा भी में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो वेब सीरीज तवायफ में एक्टिंग करती दिखाई दीं।

57

क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) लोखंडवाला में सैलून के बाहर पैपराजी के कैमरे में कैद हुई।उन्होंने ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। बिना मेकअप के भी वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

67

भाग्यश्री (Bhagyashree) को जुहू में इवनिंग वॉक करते स्पॉट किया गया। ट्रैकसूट में वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं।

77

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को नागिन के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक दूसरे की बांहों में नजर आएं। 

Recommended Stories