जब अमिताभ को डायरेक्टर ने बताया था अपना आइडिया, सुनकर हैरान रह गए थे बिग बी, ऐसा था रिएक्शन

Published : May 27, 2020, 01:44 PM ISTUpdated : May 29, 2020, 09:59 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' को रिलीज हुए 43 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 मई, 1977 को रिलीज हुई। ये मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ के साथ ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, नीतू सिंह, शबाना आजमी, प्राण, जीवन, निरूपा रॉय लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई थी। फिल्म को 43 साल पूरे होने के मौके पर बिग बी इससे जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि उस दौर में इस फिल्म ने इतना बिजनेस किया था कि वर्तमान के हिसाब से वो बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है। 

PREV
16
जब अमिताभ को डायरेक्टर ने बताया था अपना आइडिया, सुनकर हैरान रह गए थे बिग बी,  ऐसा था रिएक्शन

अमिताभ ने फिल्म के सेट से नन्ही श्वेता और अभिषेक के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी के सेट पर श्वेता और अभिषेक मुझसे मिलने आए थे... उस वक्त मैं होटल हॉलीडे इन के बॉलरूम में 'माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्विस' गाने की शूटिंग कर रहा था... ये फोटो समुद्र तट के सामने की है... आज...AAA को 43 साल हो गए।'

26

उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया- 'जब मन जी (मनमोहन देसाई) मुझे इस फिल्म का आइडिया सुनाने आए.. और जब उन्होंने इसका टाइटल बताया.. मुझे लगा कि वे होश में नहीं हैं.. 70 के दशक में एक समय पर जब फिल्मों के टाइटल बहन, भाभी और बेटी के आसपास घूमते थे, ये उससे बिल्कुल ही अलग था... लेकिन...'।

36

बिग बी ने बताया- 'रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने उस वक्त 7.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था... अगर आज की बात करें तो ये 'बाहुबली 2' के कलेक्शन को भी पार कर जाएगा... कहने वाले कहते हैं कि कौन गणना करता है, लेकिन तथ्य तो यही है कि वास्तव में इसने बड़े पैमाने पर कारोबार किया था... अकेले मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे किए थे.. या वो जैसा कहते हैं... अब ऐसा नहीं होता...गए वो दिन...'

46

फिल्म के फेमस 'मिरर सीन' के बारे में उन्होंने बताया था- ये सीन आरके स्टूडियो के तीसरे फ्लोर पर शूट हुआ था, मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे... परवरिश और AAA... दोनों आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं। पहले फ्लोर पर मैं, विनोद और अमजद 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, वहीं तीसरे फ्लोर पर इस सीन की शूटिंग चल रही थी। मन जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेकर आता हूं। लेकिन जब वे वापस आए तो मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था।'

56

आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाले कई स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है। ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, प्राण, जीवन, निरूपा रॉय, यूसूफ खान, मनमोहन देसाई, कारद खान, मुकरी, कमल कपूर, नाजीर हुसैन दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 

66

ऋषि कपूर के रोल से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा है। फिल्म में ऋषि यानी अकबर के कपड़ों को लेकर खूब चर्चाएं हुई थी। कई मशहूर ड्रेस डिजाइनर आज भी उनके इस स्टाइल को कॉपी करने से नहीं चूकते हैं। फिल्म में जालीदार बनियान, प्रिंटेड शर्ट, हाथ में रुमाल शेरवानी और लूंगी का जिस तरह से अलग-अलग सिचुएशन में इस्तेमाल किया गया था, उसने अकबर के किरदार में जान डाल दी थी।

Recommended Stories