तो क्या इस तरह कोरोना वायरस की चपेट में आए अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक, सामने आ रही ये दो खास वजह

मुंबई. तीन दिन पहले यानी रविवार देर रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था और दोनों को ही नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमिताभ और अभिषेक को कोरोना होने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों की भी जांच की गई और पता चला कि ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी इस संक्रामण की शिकार है। नानाटवी अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो अमिताभ की हालत में काफी सुधार है। उनकी नब्ज ठीक से चल रही है और उन्हें भूख भी लग रही है। बच्चन परिवार के संक्रामित होने के बाद ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ। हाल ही में डॉक्टर ने अमिताभ और अभिषेक की तीसरे दिन रिपोर्ट भी बताई है। उन्होंने बताया कि दोनों की सेहत में सुधार है लेकिन दोनों को अभी 7 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। वहीं, बिग बी एक बार फिर फैन्स का धन्यवाद किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 6:16 AM IST / Updated: Jul 16 2020, 10:15 AM IST

18
तो क्या इस तरह कोरोना वायरस की चपेट में आए अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक, सामने आ रही ये दो खास वजह

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बच्चन परिवार को कोरोना होने के दो खास कारण सामने आ रहे हैं। बता दें कि बच्चन के चारों बंगलों का सैनिटाइजेशन करके सील कर दिया गया है। बीएमसी की टीम ने सोमवार को भी चारों बंगलों में सैनिटाइजेशन का काम किया था।
 

28

रिपोर्ट में पहला कारण अभिषेक बच्चन का 'ब्रीद' के लिए घर से बाहर निकलना बताया गया है। सुनने में आ रहा है कि अभिषेक अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज के लिए वर्सोवा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए जा रहे थे। ऐसा संभव हो सकता है कि इसी दौरान उनको कोरोना वायरस लगा हो।

38

इसके अलावा बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार का घर ऐसी जगह पर है, जहां से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संभव है कि बच्चन परिवार का कोई मेंबर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा और उसके माध्यम से यह परिवार के बाकी सदस्यों में फैला हो।

48

बिग बी दी हालत को लेकर नानावटी अस्पताल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने कहा, "जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।"

58

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ के फेफड़ों में कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है। इस रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था। 

68

ऐश्वर्या और आराध्या का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने उन्हें घर में आइसोलेट किया है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य का कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।

78

बता दें कि अभिषेक ने रविवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरों के बीच ट्वीट कर साफ किया था है कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे। आराध्या और ऐश्वर्या के सेल्फ क्वारंटीन में रहने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था कि जब तक डॉक्टर उनके घर जाने के बारे में एक राय नहीं बना लेते, वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही उनकी निगरानी में रहेंगे।

88

अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos