बिग बी दी हालत को लेकर नानावटी अस्पताल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने कहा, "जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।"