अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में इस नाम से सेव कर रखा है बीवी का नंबर, इस वजह से कई बार बिग बी को पड़ती है डांट

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। 1942 में प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन ने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। बिग बी ने 1973 में जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) से शादी की। दोनों ने  3 जून, 1973 को आनन-फानन में 7 फेरे लिए थे। शादी के बाद इनकी जिंदगी में तब उथल-पुथल मच गई, जब जया को पता चला कि रेखा का नाम उनके पति के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, बावजूद इसके इनका रिश्ता और मजबूत होता गया। दोनों 48 साल से एक-दूजे के साथ निभा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 12:33 PM IST / Updated: Oct 11 2021, 08:42 PM IST
110
अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में इस नाम से सेव कर रखा है बीवी का नंबर, इस वजह से कई बार बिग बी को पड़ती है डांट

अमिताभ बच्चन को जब भी मौका मिलता है वो अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में जरूर बात करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में अमिताभ ने जया से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थीं। इस दौरान अमिताभ ने ये भी बताया था कि उन्होंने पत्नी जया बच्चन का नंबर अपने मोबाइल में आखिर किस नाम से सेव कर रखा है। 
 

210

आम लोग अपनी पत्नियों को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में उनका नंबर अपने-अपने तरीके से सेव करते हैं। कुछ ऐसा ही सवाल केबीसी के 11वें सीजन में उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल ने बिग बी से पूछ डाला। सुमित ने अमिताभ से मजाकिया अंदाज में पूछा कि आपने जया जी का नंबर किस नाम से सेव किया है। इस पर बिग बी ने भी बड़े मजेदार तरीके से जवाब दिया था। 

310

सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे सुमित से पूछा कि आप दोनों (पति-पत्नी) घर पर कैसे रहते हैं। इस पर सुमित ने कहा-बहुत झगड़ा होता है सर। इसके बाद अमिताभ ने सुमित की पत्नी से पूछा कि आप इन्हें घर पर क्या कहकर बुलाती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं इन्हें वे कहकर बुलाती हूं। वहीं, सुमित ने बताया कि उन्होंने पत्नी का नाम मोबाइल में 'सुनती हो' के नाम से सेव कर रखा है। 

410

इस पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा करते हुए बताया कि हमने भी फोन में 'JB' के नाम से जया जी का नंबर सेव कर रखा है। इतना ही नहीं, बिग बी ने ये भी बताया कि हमारी शादी को 48 साल हो गए हैं लेकिन आज भी अगर वो कभी शादी की डेट भूल जाते हैं तो जया उनका मजाक उड़ाती हैं और कई बार तो उन्हें डांट भी खानी पड़ती है। 

510

बता दें कि अमिताभ और जया ने 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके-चुपके', 'जंजीर', 'सिलसिला' जैसी कई फिल्में साथ में कीं। जया ने बच्चों श्वेता और अभिषेक के जन्म के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन बाद में ये जोड़ी कई सालों बाद 'कभी खुशी कभी गम' में एक बार फिर पर्दे पर दिखाई दी थी। वैसे, अमिताभ-जया की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 

610

जया बच्चन जब पुणे के FTII में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ बच्चन यहां अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के लिए आए थे। जया बच्‍चन उन्हें पहचानती थीं। जया बच्‍चन की सहेलियां अमिताभ को देख उन्हें लंबू-लंबू कहकर चिढ़ा रही थीं, लेकिन जया ने उन्हें संजीदगी से लिया। उनके मन में उस वक्त अमिताभ बच्चन की छवि, हरिवंशराय बच्चन के संस्कारी और सादगी पसंद बेटे की थी।

710

ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्‍म से साइड कर दिया गया। फिल्‍म इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि अमिताभ के लिए जया के मन में एक तरह का प्रेम या सहानुभूति इसी घटना के बाद हुई थी।

810

जया और अमिताभ बच्चन का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर ही कराया था। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'ज़ंजीर' फिल्म में नजर आए। इसी फिल्‍म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। अमिताभ और जया एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ ने बताया था- 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वो जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर जंजीर की सफलता को सेलिब्रेट करना चाहते थे।

910

हालांकि, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो? अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने फौरन कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।

1010

बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कइयों की शूटिंग अटकी पड़ी है। अमिताभ जल्द ही मेडे, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल वे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं जया बच्चन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं और वो एक वेब सीरिज में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos