अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका महाभारत का अभिमन्यु, अब फिल्मों से दूर बीवी-बच्चों के साथ कर रहा ये काम

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन ने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाया। इन्हीं में से एक हैं मयूर राज वर्मा। मयूर राज वर्मा (Mayur Raj Verma) ने अमिताभ की कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनके बचपन का रोल किया। उनकी पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी थी कि यह अपने दौर के हाईएस्ट पेड चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक थे। हालांकि, अब मयूर फिल्मों से दूर बीवी-बच्चों के साथ विदेश में सैटल्ड हो गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 5:08 PM / Updated: Oct 11 2021, 06:09 PM IST
18
अमिताभ के बचपन का रोल कर चुका महाभारत का अभिमन्यु, अब फिल्मों से दूर बीवी-बच्चों के साथ कर रहा ये काम

मयूर वर्मा ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में काम किया है। वो फिल्म में अमिताभ के बचपन का रोल प्ले करते थे। फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में मयूर वर्मा अमिताभ बच्चन के रोल में थे। इस मूवी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने अमिताभ की एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाया। 

28

मयूर फिल्मों में अपना काम बेहद लगन और गंभीरता के साथ करते थे। और यही वजह थी कि वो काफी फेमस हो गए। उन्होंने सात साल बाद, लावारिस, ये रास्ते हैं प्यार के, लव इन गोवा, सौगंध, राजू चाचा, दुल्हन हम ले जाएंगे, एक रिश्ता, अंश, कुछ खट्टी कुठ मीठी, ऊंची उड़ान जैसी फिल्मों में काम किया है।
 

38

कम ही लोगों को पता है कि मयूर राज वर्मा ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु का रोल भी किया है। अभिमन्यु के काम को काफी सराहा गया था। मयूर उन कलाकारों में शुमार हैं जो इतने सफल शो का हिस्सा होकर भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हो पाए। इस शो के बाद उन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका नहीं मिला।
 

48

महाभारत के बाद मयूर टीवी और फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो मयूर अब ब्रिटेन के वेल्स में पत्नी के साथ इंडियाना नाम का एक रेस्त्रां चलाते हैं और इसके जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। बता दें कि उन्होंने 2007 में ही इंडिया छोड़ दिया था। 

58

मयूर की पत्नी नूरी जानी-मानी शेफ हैं। नूरी और मयूर के दो बच्चे हैं। इसके अलावा मयूर वेल्स के लोगों को बॉलीवुड से रूबरू करवाते हैं और इसके लिए वे वर्कशॉप और एक्टिंग क्लास भी चलाते हैं। ब्रिटेन में मयूर का अब करोड़ों का कारोबार है।

68

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयूर की मां चाहती थीं कि उनका बेटा एक्टर बने। वे एक जर्नलिस्ट थीं और अक्सर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों का इंटरव्यू लेती थी। इंटरव्यू के दौरान वे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को अपने बेटे की फोटोज जरूर दिखाती थीं। वे बेटे को फिल्म दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करती थीं। 

78

एक बार उन्होंने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा का इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बेटे की फोटोज प्रकाश मेहरा को दिखाई और यहीं से मयूर की किस्मत खुल गई। प्रकाश मेहरा ने मयूर को अपनी फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के लिए साइन कर लिया। 

88

पत्नी नूरी के साथ मयूर राज वर्मा। मयूर पिछले 14 सालों से ब्रिटेन के वेल्स में पत्नी और बच्चों के साथ ही रहते हैं। कहते हैं कि 80 के दशक में मयूर एक स्टेज शो के लिए फिजी गए थे, जहां वो एक लड़की के साथ इनवॉल्व हो गए थे। दोनों शादी तक करना चाहते थे लेकिन बाद में मयूर दोबारा लौटकर कभी फिजी गए ही नहीं।

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos