ये 3 चीजें न होतीं तो दिवाली पर कुछ इस अंदाज में सजता बच्चन का 'जलसा', ऐसे हुई थी लक्ष्मी पूजा

मुंबई। गुरुवार को धनतेरस के साथ ही देशभर में दिवाली (Diwali) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स की दिवाली भी फीकी रहने वाली है। 2 साल के गैप के बाद 2019 में ग्रैंड दिवाली पार्टी देने वाले बच्चन इस साल फिर कोई पार्टी ऑर्गनाइज नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे 3 वजहें सामने आ रही हैं, जिनमें कोरोना महामारी के साथ ही बच्चन फैमिली के दो करीबियों का निधन है। वैसे, अगर ये 3 वजहें न होतीं तो बच्चन फैमिली में इस बार भी ग्रैंड पार्टी होती और उनका बंगला जलसा हर बार की तरह कुछ यूं नजर आता। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 10:00 AM IST / Updated: Nov 13 2020, 03:31 PM IST

110
ये 3 चीजें न होतीं तो दिवाली पर कुछ इस अंदाज में सजता बच्चन का 'जलसा', ऐसे हुई थी लक्ष्मी पूजा

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि इस साल हमारे परिवार में एक सदस्य की मौत हुई है। मेरी बहन (श्वेता) की सास (रितु नंदा) का निधन हुआ है। ऐसे में कौन पार्टी करेगा? बता दें कि 14 जनवरी को रितु नंदा के निधन के बाद उनके भाई ऋषि कपूर का भी कैंसर के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया था।

210

2019 में बच्चन फैमिली ने दो साल बाद अपने जुहू स्थित घर 'जलसा' में दिवाली पार्टी होस्ट की थी। दरअसल, 2017 में ऐश्वर्या के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था, जबकि 2018 में श्वेता नंदा के ससुर के देहांत की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली पार्टी नहीं दी थी।

310

बच्चन की दिवाली पार्टी में अंबानी फैमिली के अलावा अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, करन जौहर, काजोल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, बॉबी देओल, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, जूही चावला, बिपाशा बसु और  कबीर खान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं थीं। 

410

दिवाली से पहले बिग बी के घर जलसा की दीवारों पर पौराणिक अंदाज में चित्रकारी की गई थी। बता दें कि ग्राणीण इलाकों में दिवाली पर किसान अपनी फसल को पूजा में रखते हैं।

510

बच्चन फैमिली ने खुद दिवाली पूजन की तस्वीरें शेयर की थीं। पूजा के बर्तनों में एक कटोरी में घी रखा है तो दूसरी में चंदन। साथ में पवित्र गेंदे के फूल भी बिखरे हुए हैं। पूरे मंदिर की तस्वीरें देखें तो एक चांदी की त्रिमूर्ती भी मंदिर में विराजमान है, एक लक्ष्मी माता की मूर्ती खड़ी हुई तो उनके पास गणेश भगवान की मूरत भी रखी है उनके बिल्कुल पास भगवान धनवंतरी भी हैं। पीले रंग की भव्य चादर पर यह पावन मंदिर सजाया गया। 

610

मंदिर में विराजमान गणेश भगवान और माता लक्ष्मी की मूर्तियां चांदी की हैं। मूर्तियों में चांदी के मुकूट भी लगे हैं। साथ में चांदी के बर्तन में अक्षत सजा है। तिलक के लिए चंदन-रोली और आम के पत्तों पर नारियल रख चांदी का कलश सजाया गया है। कलश के साथ ही रोली से नारियल पर भी ओम बनाया गया।

710

दिवाली पर कुछ इस तरह सजता है अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा।

810

बंगले के भीतर और बाहर लगे पेड़ों को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है।

910

रंग-बिरंगी रोशनी से सजे जलसा के गार्डन में अमिताभ बच्चन यूं सेलिब्रेट करते हैं दिवाली।

1010

पूरे परिवार के साथ अमिताभ बच्चन कुछ इस तरह मनाते हैं दिवाली का त्योहार।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos