फिल्म में अमिताभ बच्चन एकदम डिफरेंट लुक में नजर आएंगे। उनके लुक में इस तरह से बदलाव किया गया है कि उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल है। वे फिल्म में मिर्जा शेख का किरदार निभा रहे है। मोटी नाक, बड़ी फ्रेम का चश्मा, सफेद लंबी दाढ़ी और गोल टोपी वाले लुक में दिखेंगे। आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके लुक को फिल्मों में पूरी तरह से बदल दिया गया और उन्हें पहचान पाना मुश्किल हुआ। आज आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स की चेंज लुक की फोटोज दिखाने जा रहे हैं।