बता दें कि करीना ने जून, 2018 में तैमूर का एडमिशन प्ले स्कूल में कराया है। तैमूर का ये नया जिम कम स्कूल एक स्टारकिड्स के हिसाब से काफी सस्ता है। इस किड जिम कम स्कूल की 3 महीने की फीस 15,000 रुपए है। यानि की इसके हर महीने का चार्ज महज 5,000 रु. है। खास बात ये है कि बच्चों के इस स्कूल में हफ्ते में महज एक दिन की क्लास लगती है।