दुबले-पतले, लंबा चेहरा, बड़े बाल 28 साल पहले ऐसा था अक्षय कुमार का लुक, इस फिल्म ने बनाया स्टार

Published : Jun 06, 2020, 01:48 PM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 09:57 AM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। अभी भी कई लोग इस महामारी का शिकार है। रोज हजारों लोगों की जान भी जा रही है। भारत में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब थोड़ी ढील दी गई है। हालांकि, अभी भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी ने अपनी रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए हैं। यहीं वो फिल्म है जिसने अक्षय को स्टार बनाया था और एक नाम भी दिया था 'खिलाड़ी'। बता दें कि तब से लेकर अब तक में उनके लुक में काफी चेंज आया है।

PREV
18
दुबले-पतले, लंबा चेहरा, बड़े बाल 28 साल पहले ऐसा था अक्षय कुमार का लुक, इस फिल्म ने बनाया स्टार

1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' को 28 साल पूरे हो गए हैं। वहीं, फिल्म से जुड़ी अक्षय की कुछ अनदेखी फोटोज भी वायरल हो रही है।

28

वैसे तो अक्षय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं लेकिन 28 साल पहले आई फिल्म 'खिलाड़ी' ने उन्हें असली पहचान दिलाई थी।

38

इस फिल्म के बाद अक्षय, दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे थे। फिल्म के 28 साल पूरे होने पर अब्बास मस्तान ने अपने ट्विटर पर एक यादगार फोटो शेयर की है। इस फोटो में 'खिलाड़ी' के दौर वाले अक्षय नजर आ रहे हैं।

48

अब्बास मस्तान ने फोटो पर कैप्शन लिखा- 'प्रिय अक्षय कुमार खिलाड़ी को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं, हमारी साथ में ये पहली फिल्म थी। मैं पुराने दिनों की यादों में चला गया हूं। मैं पूरी टीम को याद कर रहा हूं। खासकर जॉनी लीवर भाई को'।

58

अब्बास मस्तान के इस पोस्ट को अक्षय ने भी शेयर किया।  उन्होंने लिखा- 'मैं कैसे भूल सकता हूं अब्बास मस्तान भाई... ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि मेरे करियर के लिए मील का पत्थर है, एक टाइटल है जो मेरे नाम के साथ जुड़ गया है। मुझे 'खिलाड़ी' देने के लिए आपका शुक्रिया'।

68

खिलाड़ी में अक्षय के अलावा आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, सबीहा अहम लीड रोल में थे। यह खिलाड़ी सीरीज की पहली फिल्म थी। इसके बाद अक्षय के साथ खिलाड़ी नाम जुड़ गया और उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'खिलाड़ी 420' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया।

78

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं तो बस 10 कोरड़ रुपए ही कमाने आया था, लेकिन ये सिलसिला बढ़ता ही गया। उन्होंने कहा था- शुरुआत में मैंने सिर्फ पैसा कमाने के लिए फिल्में की थी।

88

बता दें कि 2020 में अक्षय कुमार अकेले ऐसे इंडियन सेलेब हैं, जिन्होंने फोर्ब्स 2020 की टॉप 100 लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में 52वां स्थान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 जून से मई 2020 तक उनकी कमाई 48.5 मिलियन डॉलर बताई गई है यानी की लगभग 364 करोड़ रुपए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories