दरअसल, फिल्म की शूटिंग की दौरान खबर आई थी कि करीना और बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना के डिजाइनर ने उनसे बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी। इससे करीना नाराज हो गई थीं और उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया था।