सनी और माधुरी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। माधुरी कभी-कभार स्क्रीन पर नजर आ जाती है। वे आखिरी बार फिल्म कलंक में दिखीं थीं, जो फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, वे डांस रियलिटी शो जज करती रहती है। वहीं, सनी फिल्मों से दूर है। उन्होंने सालभर पहले ही बेटे करन को लॉन्च करने फिल्म बनाई थी।