खुले बाल और पिंक ड्रेस में खूबसूरत दिखी अमिताभ की नातिन, एक शख्स बोला-फिल्मों में ट्राइ करो तो मिला ये जवाब

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या अक्सर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो पिंक कलर की ड्रेस और खुले बालों में मुस्कुराती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नव्या की फोटो देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- आप इतनी खूबसूरत हैं तो बॉलीवुड में ट्राई क्यों नहीं करतीं? इस पर नव्या ने भी उस शख्स को मजेदार जवाब दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 8:36 AM IST
19
खुले बाल और पिंक ड्रेस में खूबसूरत दिखी अमिताभ की नातिन, एक शख्स बोला-फिल्मों में ट्राइ करो तो मिला ये जवाब

नव्या ने कमेंट में जवाब देते हुए कहा- आपकी इस सलाह के लिए धन्यवाद। लेकिन सुंदर महिलाएं बिजनेस भी तो कर सकती हैं। बता दें कि नव्या की इस पोस्ट पर संजय कपूर की पत्नी महीप के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी कमेंट किया है।

29

इसके साथ ही इंडियन आइडल के एक्स कंटेस्टेंट रहे सवाई भट्ट ने भी कमेंट करते हुए कहा नमस्ते मैम। इस पर नव्या ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर उन्हें जवाब दिया। बता दें कि नव्या सवाई भट्ट की फैन रही हैं। सवाई भट्ट के एलिमिनेट होने पर नव्या ने सोशल मीडिया पर टूटे हुए दिल और आंसुओं वाली इमोजी सवाई भट्ट को टैग करते हुए कहा था- इसी तरह गाते रहो और जगमगाते रहो। 

39

बता दें कि कुछ दिनों पहले नव्या ने 'प्रोजेक्ट नवेली' के नाम से एक इनिशिएटिव की शुरुआत की है। उनके इस प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया। लेकिन, कुछ यूजर्स नव्या को ट्रोल करने से बाज नहीं आए। वहीं, नव्या ने भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था।

49

नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नवेली प्रोजेक्ट के जरिए हम भारत में जेंडर गैप को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए हम महिलाओं की संसाधनों और अवसरों तक बराबर पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। यह आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए होगा।
 

59

नव्या की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'सच में इंडिया? पहले महाराष्ट्र के एक जिले तक तो मौके पहुंचा दो फिर पूरे इंडिया के बारे में सोचना। सिर्फ इंडिया का नाम लेने से कुछ नहीं होगा। जवाब में नव्या ने कहा था- आपकी पॉजिटिविटी का शुक्रिया। एक और शख्स ने कहा- पहले तुम्हें नौकरी की जरूरत है बाद में ये सब करना। इस पर नव्या ने कहा- मेरे पास नौकरी है। 

69

बता दें कि नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं। नव्या ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है। उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। गौरतलब है कि नव्या नंद 'आरा हेल्थ' के नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं।

79

नव्या नवेली के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम अक्सर जोड़ा जाता रहा है। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी। इंटरव्यू में मिजान से पूछा गया कि आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मिजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।

89

इंटरव्यू में मिजान ने नव्या के साथ अपना नाम जोड़े जाने को लेकर भी बात की। मिजान ने कहा- मैं क्यों अपनाऊं जब कोई रिलेशनशिप है ही नहीं हम दोनों के बीच। दोस्ती का भी एक रिलेशनशिप होता है। सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और डेटिंग ही रिलेशनशिप नहीं होती। अगर हम किसी जगह साथ में दिखते हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

99

बता दें कि नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं। नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos