नव्या नवेली के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम अक्सर जोड़ा जाता रहा है। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी। इंटरव्यू में मिजान से पूछा गया कि आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मिजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।