साल 2009 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा' रिलीज हुई थी। इसमें बिग बी ने 13 साल के बच्चे का रोल प्ले किया था, जो कि अभिषेक बच्चन के बेटे का रोल था। अगर आपने इस मूवी को देखा होगा तो इसमें अमिताभ का काफी अलग लुक था और सभी को उनके लुक ने शॉक्ड कर दिया था। बिग बी को इस लुक में लाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया था। प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद उन्हें पहली बार में कम लोग ही पहचान पाए थे।