उन्होंने संतूर की मधुर तान से दुनियाभर में अपने ढेरों फैन्स बना लिए थे। उनकी संतूर की तान भारत से लेकर विदेशों तक में सुनाई दी। उन्होंने देश-विदेश के कई इंटरनेशन फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना योगदान दिया।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट कर लिखा था, "पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया असर पड़ेगा। उन्होंने संतूर को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।"
संघर्ष के दिन भी देखे
शिव-हरि जोड़ी फेम पंडित शिवकुमार शर्मा ने वह दिन भी देखे हैं, जब उनकी जेब में सिर्फ एक आना था और उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था। इस बात का खुलासा खुद शिवकुमार जी ने एक इंटरव्यू में किया था। (पढ़ें पूरी खबर)