तौकते तूफान ने तबाह किया अमिताभ बच्चन का ऑफिस 'जनक', स्टॉफ के लिए बने शेल्टर तक उड़ गए

मुंबई। चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) विकराल रूप लेता जा रहा है। मुंबई से 175 किमी दूर हीरा ऑयल फील्ड के पास एक जहाज के समुद्र में डूबने से 170 लोगों के लापता होने की खबर है। इसके साथ ही इस तूफान ने मुंबई में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रॉपर्टी को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग पर दी है। इसमें उन्होंने लिखा- कल रात उनके ऑफिस 'जनक' में पानी भर गया। वहीं उनके स्टाफ मेंबर्स के लिए ऑफिस में बने शेल्टर भी तेज हवाओं से उड़ गए। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 7:16 AM IST

19
तौकते तूफान ने तबाह किया अमिताभ बच्चन का ऑफिस 'जनक', स्टॉफ के लिए बने शेल्टर तक उड़ गए

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा, "तूफान के बीच एक खौफनाक सन्नाटा है। पूरे दिन तेज हवा और तेज बारिश... पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, 'जनक' ऑफिस में बाढ़। भारी मॉनसून की बारिश के लिए लगाए प्लास्टिक कवर शीट भी फट गए। शेड्स टूट गए और कुछ कर्मचारियों के लिए ऑफिस में बने शेल्टर भी उड़ गए। लेकिन सभी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। भीगते हुए भी मरम्मत का काम जारी है।

29

बिग बी ने आगे लिखा- ऐसे हालातों में भी कर्मचारी गजब हैं। उनकी ड्रेस पूरी तरह गीली होने के बाद भी उन्होंने काम बंद नहीं किया। इस संघर्ष में मैंने उन्हें अपनी कपड़ों की अलमारी दे दी थी, क्योंकि नुकसान की मरम्मत करते-करते वो पूरी तरह गीले हो चुके थे। अपने प्रशंसकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। 

39

बता दें कि मुंबई में अमिताभ बच्चन के पास 3 आलीशान बंगले हैं। अमिताभ फिलहाल जिस बंगले में रहते हैं, उसका नाम ‘जलसा’है। यह 10,125 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसके अलावा उनका एक और बंगला 'प्रतीक्षा' है और ये भी जुहू में स्थित है। उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ है, जिसे वो ऑफिस की तरह इस्तेमाल करते हैं। 

49

बच्चन परिवार के पास 3175 स्केयर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी फ्रांस में है। इसके अलावा मुंबई, नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया के पास 1.22 हेक्टेयर का एग्रीकल्चर प्लॉट है। इसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपए है। इसी तरह अमिताभ के पास 3 एकड़ का प्लॉट है, जिसकी कीमत 5.7 करोड़ रुपए है। यह जमीन बाराबंकी में है।

59

राज्यसभा में नॉमिनेशन के वक्त जया बच्चन ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसके मुताबिक जया और अमिताभ के पास करीब 460 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति, जबकि 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। एफिडेविट के मुताबिक, अमिताभ और जया के पास कुल 62 करोड़ रुपए के गोल्ड और ज्वैलरी हैं। इसमें अमिताभ के पास 36 करोड़ रुपए की ज्वैलरी है।

69

कार कलेक्शन की बात करें तो अमिताभ के पास करीब 13 लग्जरी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें रोल्स रॉयस, तीन मर्सिडीज, पोर्शे, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। अमिताभ के पास टाटा नैनो और ट्रैक्टर भी है।

79

बिग बी ने सितंबर, 2020 में मर्सिडीज बेंज S Class कार खरीदी है। यह कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस कार का रजिस्ट्रेशन अमिताभ बच्चन के नाम पर है। अमिताभ ने कार के साथ फोटो भी शेयर की थी।

89

प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'एकलव्य' में शानदार एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन को 2007 में सफेद रंग की रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी उन्हें गिफ्ट की थी। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कारों में से एक थी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए थी। हालांकि, पिछले साल मार्च में ऐसी खबरें आईं कि बिग बी ने ये कार मैसूर के एक बिजनेसमैन रुमान खान को बेच दी है।

99

अमिताभ बच्चन के पास Porsche Cayman S है, जो लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। खुद अमिताभ और अभिषेक बच्चन कई बार इस कार को ड्राइव करते हुए देखे गए। सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 14 साल पुरानी है और उन्होंने इसे 2006 में खरीदी थी। खास बात यह है कि यह कार मात्र 3700 किमी ही चली है। हाल ही में खबरें आईं कि अमिताभ अपनी यह कार बेचना चाहते हैं

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos