सैफ की बेटी से बच्चन परिवार तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने इस अंदाज में 2020 को कहा 'बाय बाय'

मुंबई. पूरी दुनिया में नए साल के स्वागत की धूम और चारों तरफ जबरदस्त जश्न का माहौल दिख रहा है। कोरोना काल में ऐसा लग रहा था कि इसके सेलिब्रेशन का रंग थोड़ा फीका पड़ सकता है, लेकिन ऐसा लोगों ने होने नहीं दिया। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक नए साल के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर रहे हैं। सेलेब्स के बीच भी 2021 का जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। कुछ ने इसका सेलिब्रेशन घर पर किया तो किसी ने दोस्तों के साथ जाकर बाहर सेलिब्रेशन किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 7:04 AM IST
18
सैफ की बेटी से बच्चन परिवार तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने इस अंदाज में 2020 को कहा 'बाय बाय'

सारा अली खान 

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। वो मुंबई से बाहर किसी न्यू ईयर गेट वे पर नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'अंग्रेजी में तुकबंदी करने की कोशिश की है, जिसमें नए साल की शुभकामनाएं दी हैं साथ में बताया है कि भाई के साथ न्यू ईयर उनके लिए बेस्ट है, क्योंकि वह उनके सारे डर दूर करता और उनके आंसू पोछता है।'

28

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या ने परिवार के साथ घर में ही पार्टी की और सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटोज में आराध्या और ऐश्वर्या ने न्यू इयर हैट्स लगा रखे थे। इसके साथ ही तस्वीरों में बिग बी का अलग अंदाज  देखने के लिए मिला। 

38

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। कैप्शन में हमेशा की तरह उनका निराला अंदाज दिखा है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'दफा हो बेहूदे 2020'।

48

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ राजस्थान में हैं। उन्होंने नए साल का जश्न अपनी बहन शाहीन के साथ मनाया और एक फोटो उनके साथ पोस्ट की। बता दें, आलिया के साथ राजस्थान में रणबीर और उनकी फैमिली भी पहुंची हुई है।

58

अनन्या पांडे 

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांड ने समुंदर के किनारे खूबसूरत पोज देते हुए पोस्ट शेयर की। उन्होंने पोस्ट में अपनी शॉर्ट ड्रेस में फोटो शेयर की है। उस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, '2020 सीख और प्यार देने के लिए शुक्रिया। आभार, प्यार, पॉजिटिविटी और सुकून में डूबी हूं। सभी के लिए अच्छी हेल्थ, खुशियों और अच्छी वाइब्स की कामना करती हूं।'

68

ईशान खट्टर

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसमें शर्ट लेस नजर आ रहे हैं और नारियल पानी पी रहे हैं। उन्होंने भी बड़ उत्साह के साथ नए साल 2021 का स्वागत किया।

78

करिश्मा कपूर 

इसके अलावा करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने साल 2020 को धक्का देते हुए भगाया। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, '2020 को धक्का दे रही हूं।'

88

सुनील शेट्टी 

सुनील शेट्टी ने पत्नी के साथ फोटो शेयर कर नए साल का स्वागत किया। तस्वीर में वो पत्नी को गले लगाए हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos