वहीं, दूसरे ने स्टारकिड्स को जोड़ते हुए कमेंट किया,'इतने तो स्टार किड्स भी नहीं है सभी में एक एक भी पड़ा तो जूते बच रहे हैं।' तीसरे ने विवादित कमेंट किया,'इतने जूते खाने के बाद भी जहर उगलती हो, गजब की निर्लज्ज हो।' इसी तरह से कंगना को मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।