माथे पर त्रिपुंड, गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला, 79वें जन्मदिन पर कुछ यूं दिखे अमिताभ बच्चन: PHOTOS

Published : Oct 11, 2021, 06:53 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज (11 अक्टूबर) अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वैसे, अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने फैंस के लिए संडे दर्शन को आते थे, जिसमें वो घर  की बालकनी पर खड़े होकर फैंस को अपनी झलक दिखाते थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने ये बंद कर दिया था। हालांकि, अब अपने 79वें बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फैंस को झलक दिखाई और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।   

PREV
17
माथे पर त्रिपुंड, गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला, 79वें जन्मदिन पर कुछ यूं दिखे अमिताभ बच्चन: PHOTOS

अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले जलसा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बिग बी अपने बर्थडे वाले दिन सफेद-कुर्ते पजामे में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर त्रिपुंड लगा रखा था। साथ ही उनके गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला भी नजर आई। 
 

27

अमिताभ बच्चन की वेशभूषा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने बर्थडे पर शिव मंदिर गए थे, जहां उन्होंने पूजा की और त्रिपुंड लगाया। अमिताभ जब अपने घर पहुंचे तो घर के बाहर फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। 

37

इस दौरान अमिताभ ने अपने सभी फैंस का हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। अमिाभ बच्चन के घर के बाहर उनके एक फैंस एसोसिएशन के लोग भी नजर आए, जिन्होंने अमिताभ का बैनर साथ में लिया था। इसके साथ ही उन्होंने सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को बचाने के लिए भी अपील की। 

47

अमिताभ के जन्मदिन पर उनका एक फैन न सिर्फ उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर पहुंचा बल्कि उसका रंग-रूप भी काफी हद तक बिग बी से मिलता-जुलता था। इस फैन ने भी अमिताभ की स्टाइल में ही हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

57

बिग बी के बर्थडे पर फैंस ने अमिताभ बच्चन को दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं। 79वें जन्मदिन पर फैंस अपने पसंदीदा स्टार के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते थे। बता दें कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन की वजह से अमिताभ बच्चन ने अपना बर्थडे खुलकर सेलिब्रेट नहीं किया था।

67

बिग बी के घर के बाहर मौजूद उनके कुछ फैंस ने अमिताभ बच्चन की जय के नारे भी लगाए। अमिताभ जैसे ही अपने घर के गेट पर आए तो वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहते हुए जय हो अमिताभ बच्चन की का उद्घोष भी किया।

77

अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कइयों की शूटिंग अटकी पड़ी है। अमिताभ जल्द ही मेडे, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल वे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की शूटिंग में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Recommended Stories