अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही हुई थी प्रेग्नेंट, अब बेटे को दिया जन्म: PHOTOS

Published : Sep 24, 2019, 09:28 AM IST

मुंबई. अक्षय कुमार के साथ 'सिंग इज ब्लिंग' और रजनीकांत की '2.0' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार को फैंस को खुशखबरी दी की उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है।'

PREV
15
अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही हुई थी प्रेग्नेंट, अब बेटे को दिया जन्म: PHOTOS
हालांकि इस फोटो में बेटे का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इसमें एमी बेटे को दूध पिलाती दिखाई दे रही हैं। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो भी शेयर की।
25
एमी ने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है। फोटो में वो काफी क्यूट लग रहा है। इसे फोटो को शेयर करते हुए एमी ने लिखा, 'हाय वर्ल्ड।'
35
बता दें, एमी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी। वो ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू को 2015 से डेट कर रही थीं। अपने प्रेग्नेंट होने की खबर एक्ट्रेस ने 31 मार्च, 2019 को दी थी।
45
एमी ने जॉर्ज से सगाई 1 जनवरी को की थी। खबरें ये भी हैं कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है और वे ब्वॉयफ्रेंड से अगले साल यानी 2020 में जनवरी में शादी कर सकती हैं।
55
एमी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। कई बार अपने बेबी बंप को एंजॉय करते हुए फोटोज भी शेयर किए थे। इसके अलावा हाल ही में वे उनके लिए प्रग्नेंसी सेरेमनी भी रखी गई थी।

Recommended Stories