4 साल में 4 फिल्में और सिर्फ 1 हिट, बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पैन इंडिया फिल्म में नजर आएगी यह स्टारकिड

एंटरटेनमेंट डेस्क. 4 साल में गिनती की 4 फिल्में और उनमें से भी तीन फ्लॉप और मात्र 1 हिट। यह करियर ग्राफ है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) का। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप रही थी। इसी साल रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' (Pati Patni aur Woh) उनके करियर की अब तक की एकमात्र हिट फिल्म है। इसके अगले साल रिलीज हुई अनन्या की तीसरी फिल्म 'खाली-पीली' (Khaali Peeli) भी फ्लॉप रही। इसके बाद एक साल का ब्रेक लेकर उन्होंने दीपिका पादुकोण स्टारर 'गहराईयां' (Gehraiyaan) से वापसी की तो यह फिल्म भी फ्लॉप ही साबित हुई। अब अनन्या और उनके फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' से बड़ी उम्मीदें हैं। इस खबर के साथ डालिए अनन्या के अब तक के करियर पर एक नजर...

Akash Khare | Published : Aug 18, 2022 3:20 AM IST / Updated: Aug 18 2022, 09:00 AM IST

15
4 साल में 4 फिल्में और सिर्फ 1 हिट, बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पैन इंडिया फिल्म में नजर आएगी यह स्टारकिड

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) - फ्लॉप
यह करन जौहर की ही 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का स्टैंडअलोन सीक्वल थी। फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया जैसे कलाकार भी थे इसके बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म का नकार दिया। फिल्म को खराब डायरेक्शन और अनरियलिस्टिक सिचुएशंस पेश करने के लिए क्रिटिसाइज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जो कि इसके बजट 65 करोड़ के मुकाबले काफी खराब था।

25

पति, पत्नी और वो (2019) - हिट
कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में अनन्या ने 'वो' का किरदार निभाया। यह 1978 में इसी नाम से बनी संजीव कुमार स्टारर फिल्म का रीमेक थी। मात्र 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, इस फिल्म की सफलता का अधिकतम क्रेडिट कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की परफॉर्मेंसेज को दिया गया।

35

खाली-पीली (2020) - (ओटीटी रिलीज) - फ्लॉप
यह फिल्म पहले 12 जून 2020 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी पर पेंडेमिक के चलते इसे पोस्टफोन कर दिया गया। बाद में यह 2 अक्टूबर 2020 को पे-पर-व्यू मॉडल के साथ डिजिटली रिलीज हुई। अनन्या पांडे, ईशान खट्टर और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म को पब्लिक का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

45

गहराईयां (2022) - (ओटीटी रिलीज)- फ्लॉप
इस फिल्म में अनन्या, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा जैसे कलाकारों संग नजर आईं। फिल्म को इसकी राइटिंग, स्क्रीनप्ले और क्लाइमैक्स के चलते काफी निगेटिव रिव्यू मिले। बेवजह और जरूरत से ज्यादा अंतरंग दृश्य दिखाने के चलते भी इस फिल्म की काफी आलोचना हुई।

55

लाइगर (2022) - 25 अगस्त को होगी रिलीज
अब अनन्या की पांचवी फिल्म 'लाइगर' है जो 25 अगस्त को रिलीज होने जा रहे है। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में वे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। फिल्म से विजय बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और सभी को इससे काफी उम्मीदें हैं।

और पढ़ें...

आखिर क्यों अनन्या पांडे को अपने घर लेकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, दोनों को साथ बिठाकर मां ने किया ये काम

सास-ससुर की एनिवर्सरी से वायरल हुए शाहिद के डांसिंग वीडियोज, पत्नी मीरा और भाई ईशान के साथ जमकर थिरके

भरी महफिल में इतनी बड़ी गलती कर गईं तापसी पन्नू, वहीं तमन्ना ने जीत लिया सबका दिल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos