- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आखिर क्यों अनन्या पांडे को अपने घर लेकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, दोनों को साथ बिठाकर मां ने किया ये काम
आखिर क्यों अनन्या पांडे को अपने घर लेकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, दोनों को साथ बिठाकर मां ने किया ये काम
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों बीते कुछ दिनों देश के कई शहरों में फिल्म के प्रमोशन के तहत किए जा रहे फैनडम टूर (Fandome Tour) का हिस्सा हैं। बुधवार को दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने इंदौर (Indore) पहुंचे। हालांकि, इससे पहले विजय अपनी को-स्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) को हैदराबाद स्थित अपने घर लेकर पहुंचे। यहां विजय की मां ने दोनों के साथ मिलकर फिल्म की रिलीज से पहले एक पूजा का अयोजन किया। इस पूजा की कुछ तस्वीरें अनन्या ने अपनें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी। देखें तस्वीरें...

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'विजय के हैदराबाद स्थित घर पर हुई पूजा में विजय की अम्मा से आशीर्वाद लिया। #Liger #Thankful #Grateful #Blessed थैंक यू आंटी।'
ये तस्वीरें विजय के हैदराबाद स्थित घर की है। विजय ने खुद अपनी इंस्टास्टोरी पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस पूरे महीने में पूरा देश घूम लिया और इस दौरान लोगों से जो प्यार मिला वो भगवान के आशीर्वाद जैसा ही था। पर मम्मी को लगता है कि हमें और सुरक्षा की जरूरत है इसलिए यह पूजा करवाई गई। अब वो चैन से सो सकेंगी और हम अपने टूर में बिजी रहेंगे।'
अनन्या ने पूजा के बाद विजय की मां द्वारा पहनाए गए पूजा ब्रेसलेट की तस्वीरें शेयर करते हुए भी उनकी मां का शुक्रिया अदा किया।
इससे पहले अनन्या ने मंगलवार को ब्लू बॉडीकॉन अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं जो वायरल रहीं। अनन्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रमोशन डे 6282762272।' अनन्या ने अपने इस ब्लू आउटफिट के साथ मैचिंग हील्स पेयर की थी।
बता दें कि विजय और अनन्या स्टारर फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है और इसका कारण फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर हैं।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।