मॉडल, एक्टर के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनी चंकी पांडे की बेटी, इन बच्चों का किया मेकअप

Published : Nov 23, 2019, 11:31 AM IST

मुंबई. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में बिजी हैं। अनन्या ने इस साल 2019 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मूवी में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। एक्ट्रेस का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है। अब एक्टिंग, मॉडलिंग के अलावा उनका एक और टैलेंट सामने आया है। वो अब मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं। 

PREV
15
मॉडल, एक्टर के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनी चंकी पांडे की बेटी, इन बच्चों का किया मेकअप
दरअसल, कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस का एक वीडियो और फोटो शेयर की है। इसमें वो फराह की बेटी का मेकअप करती दिखाई दे रही हैं।
25
अनन्या के साथ बेटी की फोटो शेयर करते हुए फराह ने उसके साथ कैप्शन लिखा, 'मल्टी टैलेंटेड अनन्या पांडे एक्टर, मॉडल और अब मेकअप आर्टिस्ट।'
35
इसके साथ ही फराह ने वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि उनकी बेटी मायरा का मेकअप किसी ने नहीं बल्कि अनन्या ने किया है। फराह कह रही हैं कि अनन्या तुम जलन के मारे मेरी बेटी का मेकअप खराब ना कर देना। इसका जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज में अनन्या कहती हैं, 'यही तो मैं कर रही हूं।'
45
वहीं, अगर बात की जाए अनन्या के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आने वाली हैं। ये मूवी 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी। मूवी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। ये फिल्म 1978 में इसी टाइटल से आई संजीव कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का रीमेक है।
55
फराह खान की बेटी का मेकअप करती दिखीं अनन्या पांडे।

Recommended Stories