इसके बाद शिल्पा शिंदे आम्रपाली, तुम बिन जाऊं कहां, आंधी, भाभी, हातिम, संजीवनी, रात होने को है, मेहर, रब्बा इश्क ना होवे, बेटियां अपनी या पराया धन, घर की लक्ष्मी बेटियां, वारिस, मायका, मात-पिता के चरणों में स्वर्ग, चिड़ियाघर, दो दिल एक जान, लापतागंज, भाबीजी घर पर हैं और बिग बॉस 11 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। शिल्पा ने फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में भी एक गाने में काम किया है।