पहली ही फिल्म में भोजपुरी एक्टर संग रोमांस करती दिखेंगी अंगूरी भाभी, कभी इस वजह से रहीं विवादों में

मुंबई। बिग बॉस सीजन 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) लंबे समय से टीवी से गायब हैं। कुछ वक्त पहले शिल्पा शिंदे कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आई थीं। कुछ एपिसोड में काम करने के बाद शिल्पा शिंदे ने इस शो को छोड़ दिया था और इसके बाद वो 'पौरुषपुर' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आई थीं। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि शिल्पा शिंदे जल्द ही फैमिली ड्रामा फिल्म बूंदी रायता (Boondi Raita) में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में वो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 7:28 AM IST
19
पहली ही फिल्म में भोजपुरी एक्टर संग रोमांस करती दिखेंगी अंगूरी भाभी, कभी इस वजह से रहीं विवादों में

फिल्म बूंदी रायता में शिल्पा शिंदे नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रहे हिमांश कोहली की बड़ी बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने बताया- मैं एक फैमिली ड्रामा फिल्म में काम कर रही हूं। फिल्म में बहुत सारे किरदार हैं जिनकी वजह से कहानी आगे बढ़ती है। 

29

शिल्पा शिंदे ने आगे कहा- मैं इसमें हिमांश कोहली की बड़ी बहन बनी हूं जो कि अपने भाई को पूरा सपोर्ट करती है। मेरा किरदार काफी सादगी भरा है। इस फिल्म में मैं रवि किशन के साथ रोमांस करने वाली हूं। हमने फिल्म की शूटिंग देहरादून की खूबसूरत वादियों में की है। 

39

बता दें कि फिल्म बूंदी रायता को कमल चंद्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें शिल्पा शिंदे के साथ साथ बंगाली फिल्म एक्ट्रेस दर्शना बानिक भी नजर आएंगी। इसके अलावा इसमें सोनाली सहगल, नीरज सूद, अलका अमीन और राजेश शर्मा भी काम करने वाले हैं।

49

शिल्पा शिंदे ने अप्रैल, 2016 में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में शिंदे ने कहा है कि उन्होंने 3 मार्च को प्रोडक्शन हाउस को इस बात की जानकारी दे दी थी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे शूटिंग पर नहीं आ पाएंगी। लेकिन उन्हें ईमेल भेजकर शूटिंग पर आने के लिए दबाव डाला जाता रहा।
 

59

बाद में बिनेफर कोहली ने उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मैंने शिल्पा को काम के सिलसिले में एसएमएस किए। एसएमएस के जरिए मैंने शिल्पा को बताया था कि शूटिंग के लिए कब और कहां आना है। अगर मैं ऐसा नहीं करतीं तो शिल्पा कहतीं कि उन्हें शूटिंग के लिए बुलाया ही नहीं गया। बिनेफर ने कहा था कि पुलिस को शिल्पा के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाहिए इससे हकीकत सामने आ जाएगी।

69

बता दें कि शिल्पा मराठी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पापा हाईकोर्ट में जज थे, जबकि मां गीता शिंदे हाउसवाइफ हैं। शिल्पा जब सब टीवी के शो 'चिड़ियाघर' में कोयल का रोल कर रही थीं, तब उनके पापा की डेथ हो गई। उनकी दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।

79

43 साल की शिल्पा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। उनके भाई आशुतोष शिंदे एक बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। शिल्पा के भाई आशुतोष को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है।

89

शिल्पा की बड़ी बहन शुभा शिंदे मुंबई में रहती हैं और हाउसवाइफ हैं। वहीं दूसरी सिस्टर अर्चना शिंदे यूएस में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। शिल्पा शिंदे ने 2001 में टीवी सीरियल 'कभी आए न जुदाई' से करियर शुरू किया था। 

99

इसके बाद शिल्पा शिंदे आम्रपाली, तुम बिन जाऊं कहां, आंधी, भाभी, हातिम, संजीवनी, रात होने को है, मेहर, रब्बा इश्क ना होवे, बेटियां अपनी या पराया धन, घर की लक्ष्मी बेटियां, वारिस, मायका, मात-पिता के चरणों में स्वर्ग, चिड़ियाघर, दो दिल एक जान, लापतागंज, भाबीजी घर पर हैं और बिग बॉस 11 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। शिल्पा ने फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में भी एक गाने में काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos