अनिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर इंडिया के 33 साल। मिस्टर इंडिया मेरे लिए बहुत जरूरी फिल्म थी। मुझे याद है जब 33 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं हर चीज की जानकारी लेने के लिए जुनूनी था। जब मैंने 'जिंदगी की ही रीत है' गाने की धुन सुनी थी तो मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन कर रहा था। तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे। किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए।