शाहरुख बन हर दिन तगड़ी कमाई करता है ये शख्स, फीस जान कर नहीं कर पाएंगे यकीन

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की तरह ही उनके बॉडी डबल का रोल करने वाले प्रशांत वाल्दे भी उतने ही फेमस हैं। फिल्मों में अक्सर बॉडी डबल का रोल निभाने वाले प्रशांत वाल्दे ने फिल्म 'ओम शांति ओम', 'डॉन 2', 'फैन' और 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख के बॉडी डबल का किरदार निभाया है। वैसे शाहरुख भले ही अपनी फिल्म में बतौर फीस करोड़ों रुपए चार्ज करते हों, लेकिन उनके बॉडी डबल भी इस मामले में कोई कम नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 8:58 AM IST / Updated: May 27 2020, 12:34 PM IST

19
शाहरुख बन हर दिन तगड़ी कमाई करता है ये शख्स, फीस जान कर नहीं कर पाएंगे यकीन

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत वाल्दे ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि जिन डायरेक्टर्स की फिल्मों में शाहरुख खान होते हैं और कई बार उनकी गैर-मौजूदगी में मुझे एक डमी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। 

29

प्रशांत वाल्दे के मुताबिक, शाहरुख खान का बॉडी डबल बनने के लिए उन्हें रोजाना करीब 30 हजार रुपए मिलते हैं। इस हिसाब से अगर देखें तों प्रशांत महीने का 9 लाख रुपए कमाते हैं। हालांकि शाहरुख ने साल 2018 के बाद से कोई फिल्म नहीं की है। वो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। 

39

बता दें कि एक बार मुंबई में शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर शूट करते वक्त लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। लोग आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे थे। शूट करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। प्रशांत ने बताया कि तब शाहरुख बोले, यार प्रशांत तू उपर जा थोड़ा मैनेज कर। 

49

इसके बाद प्रशांत वाल्दे उसी जगह पर गए, जहां से अक्सर शाहरुख फैंस को हाथ हिलाकर हाय करते हैं। प्रशांत ने भी शाहरुख की स्टाइल में ही लोगों को हाय किया और पोज दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई।

59

यही ट्रिक 'डियर जिंदगी' की गोवा में हुई शूटिंग और 'राइस' की अहमदाबाद की शूटिंग में इस्तेमाल की गई थी। कई बार शाहरुख वैनेटी में आराम कर रहे होते हैं और प्रशांत फैंस को हैंडल करते हैं। 

69

प्रशांत के मुताबिक, साल 2003 में मैं शाहरुख खान के हमशक्ल यानी डुप्लीकेट के तौर पर फेमस हुआ। उस वक्त फरहा खान 'ओम शांति ओम' की शूटिंग कर रही थीं। मुझे पता लगा कि सेट पर शाहरुख के डुप्लीकेट की जरूरत है। 

79

इसके बाद मैं पहुंच गया स्टूडियो। अंदर गया तो सेट पर प्रोडक्शन स्टाफ के लोग मुझे देख 'गुड मॉर्निंग सर' बोल के खड़े होने लगे। जिधर से गुजरता सब विश करने लगते। मैंने मन में सोचा, आधा काम तो हो ही गया। मैं भी शाहरुख के स्टाइल में या मॉर्निंग-मॉर्निंग, प्लीज सिट-सिट... कहते आगे बढ़ रहा था।

89

इसके बाद मैं फरहा खान के पास पहुंचा, वो फोन पर किसी से बात कर रही थीं, उनकी असिस्टेंट ने कहा- मैम शाहरुख। वो पलटीं और फोन पर बोलीं, हां शाहरुख, तुम घर पर ही रहो, आने की जरूरत नहीं है, शाहरुख यहां ऑलरेडी आ चुका है।

99

इस तरह से मुझे फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम मिला। शाहरुख सेट पर पहुंचे। मैं उनके पास गया, पैर छूकर अपने बारे में बताया। उन्होंने वैरी गुड कहते हुए एप्रीशिएट किया। तब से उनके साथ हूं। बता दें कि प्रशांत मूलत: नागपुर (महाराष्ट्र) से हैं और वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। हालांकि, अब उन्होंने मुंबई को अपना घर और बॉलीवुड को अपनी कर्मभूमि बना लिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos