सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। जिस दिन सुशांत ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस दिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की ही हुई।