19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में जन्मीं माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो पंजाबी फिल्मों में ही काम किया करती थीं। साल 2003 में फिल्म 'हवाएं' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू की। इसके बाद 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में पारो की भूमिका निभाकर अपनी पहचान कायम की। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में लीड रोल का ऑफर मिला।