सुशांत की याद में अंकिता ने घर पर किया हवन, कभी एक्टर के लिए अपना सबकुछ छोड़ने को तैयार थी एक्ट्रेस

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) में मानव का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज (14 जून) पहली डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में उनके फैंस, फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच, सुशांत की Ex गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपने घर पर हवन करते हुए एक्टर को याद किया। इसके साथ ही अंकिता ने सुशांत की याद में दीया भी जलाया। हवन करने का वीडियो अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। सुशांत ने अंकिता को इस रियलिटी शो पर किया था प्रपोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 7:24 AM IST
17
सुशांत की याद में अंकिता ने घर पर किया हवन, कभी एक्टर के लिए अपना सबकुछ छोड़ने को तैयार थी एक्ट्रेस

बता दें कि सुशांत और अंकिता टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे। सीरियल में ये दोनों मानव और अर्चना का किरदार निभा रहे थे। करीब 6 साल तक लिव-इन में रहने के बाद 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया था। 

27

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता ने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लिया था। इसी दौरान सुशांत ने अंकिता को प्रपोज किया था। जनवरी 2016 में ऐसी खबरें आने लगीं कि सुशांत और अंकिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन फिर अचानक ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैन्स को निराश कर दिया था। जिसे बाद में इस कपल ने स्वीकार भी कर लिया था। 

37

कहा जाता है कि अंकिता, सुशांत के साथ शादी करना चाहती थीं लेकिन वे अभी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। सुशांत अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। हालांकि, सुशांत ने इसे नकारते हुए कहा था- ऐसी कोई बात नहीं थी। ये सिर्फ एक-दूसरे को समझने की बात होती है। दोनों में इसी चीज की कमी हो गई थी और इसलिए रिश्ता टूट गया। 

47

सुशांत के दोस्त संदीप मुताबिक, अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपना करियर तक छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो उस समय पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। लेकिन अपना सबकुछ छोड़कर अंकिता सुशांत से शादी करना चाहती थी। 

57

अंकिता से ब्रेकअप के बाद सुशांत और कृति सेनन के अफेयर को लेकर खबरें सामने आईं। खबर थी कि फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आए थे। कई बार दोनों को साथ देखा गया। हालांकि दोनों ने ही सार्वजनिक तौर पर इस बात को कभी कुबूल नहीं किया।
 

67

कहा तो ये भी जाता है कि फिल्म 'राब्ता' के सेट पर कृति सेनन से सुशांत की बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनका और अंकिता का ब्रेकअप हुआ था। हालांकि, इस बात को सुशांत ने कभी स्वीकार नहीं किया था। 

77

सुशांत सिंह की अचानक मौत के बाद अंकिता उन्हें लेकर अक्सर खुलकर बात करती रही हैं। एक्टर की मौत के बाद उनके परिवार का समर्थन करने से लेकर उनके लिए न्याय की मांग करने तक हर मौके पर अंकिता आगे रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos