"हमें एक प्रोमो शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे मेरे घर से लेने आए और नीचे इंतजार करने लगे। मेरी मां भी वहां थी। मुझे याद है कि मुझे देर हो गई थी। मेरे बाल और मेकअप सुबह 4 बजे से हो रहा था और सुशांत सुबह करीब 5 बजे मेरे घर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे देर हो गई और सुशांत को एक घंटे से अधिक समय तक उनका इंतजार करना पड़ा, इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया।"