सनी कौशल के मुताबिक, विक्की सुबह जिम गया था, तभी उसकी और कैटरीना की सगाई की अफवाहें उड़ने लगी थीं। जब वो घर लौट कर आया तो मम्मी-पापा ने हंसी-मजाक में उससे पूछा- अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। इस पर विक्की ने कहा था- जैसे सगाई हुई है, वैसे ही मिठाई भी खा लो।