Ankita Lokhande ने Sushant Singh को किया याद, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। अंकिता इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत सिंह से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। उन्होंने पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए इसे अजीब बताया था। बता दें कि अंकिता और सुशांत ने डेली सोप पवित्र रिश्ता में साथ काम किया। 2009 में शो के प्रोमो शूट के लिए वे पहली बार मिले थे। किस बात पर गुस्सा हो गए थे सुशांत सिंह...

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 1:21 PM IST / Updated: Sep 11 2021, 07:42 PM IST
16
Ankita Lokhande ने  Sushant Singh को किया याद, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

अंकिता लोखंडे अभी शहीर शेख के साथ अपने शो पवित्र रिश्ता- 2 के प्रमोशन पर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि यह बहुत अजीब था। सुशांत सिंह राजपूत बहुत चुप थे। जैसे शहीर शेख की तरह। मुझे लगता है कि वह अपना काम कर रहे थे। 

26

"हमें एक प्रोमो शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे मेरे घर से लेने आए और नीचे इंतजार करने लगे। मेरी मां भी वहां थी। मुझे याद है कि मुझे देर हो गई थी। मेरे बाल और मेकअप सुबह 4 बजे से हो रहा था और सुशांत सुबह करीब 5 बजे मेरे घर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे देर हो गई और सुशांत को एक घंटे से अधिक समय तक उनका इंतजार करना पड़ा, इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया।" 

36

अंकिता ने कहा, मैं सुबह 6 बजे नीचे आई। वह बहुत गुस्से में थे। नीचे आने के बाद मैं अपनी मां के साथ कार की पिछली सीट पर बैठ गई और सो गई। इससे सुशांत को और गुस्सा आ गया कि एक तो देर से आई। उसपर से पीछे की सीट पर सो गई।

46

अंकिता ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात से सुशांत को लगा कि उनमें हीरोइन वाला एटीट्यूड है। सुशांत ने अपना गुस्सा दिखाने के लिए अपने ड्राइवर से कार ली और तेजी से चलाई। 

56

अंकिता ने कहा, मुझे समझ नहीं आया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। मेरी मां ने तब कहा, उसे गुस्सा आ रहा है। उसे ऊपर आना चाहिए था। वह मेरी पहली मुलाकात थी।  

66

पहली मुलाकात अच्छी नहीं होने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे में अच्छा रिश्ता बना। वे न केवल टीवी पर सबसे ज्यादा पर पसंद किए गए, बल्कि सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos