मुंबई. अपनी अदाकारी, डायलॉग और बेबाकी के लिए फेमस अनुपम खेर (Anupam Kher) को फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल पूरे हो गए हैं। 25 मई, 1984 को उन्होंने फिल्म सारांश (Film Saransh) से बॉलीवुड में कदम रखा था। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। फिल्म में अनुपम ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जिसके बेटे का निधन हो जाता है। उनके साथ रोहिणी हट्टंगड़ी लीड रोल में थीं। उन्होंने अपने किरदार में इस तरह जान डाल दी थी हर तरफ सिर्फ उन्हीं की तारीफ हो रही थी। हालांकि, इस फिल्म को पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई पापड़ बेले।