'कुछ कुछ होता है' देख भड़क उठी थी ये एक्ट्रेस, गुस्से में लगाई फटकार तो करन जौहर को मांगनी पड़ी थी माफी

Published : May 25, 2021, 02:51 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota hai) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले करन जौहर (Karan Johar) 49 साल के हो गए हैं। 25 मई, 1972 को मुंबई में जन्मे करन जौहर ने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में दूरदर्शन के सीरियल 'इंद्रधनुष' से की थी। बतौर डायरेक्टर करन जौहर ने पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बनाई थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को कास्ट किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं। कुछ साल पहले मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करन जौहर ने कहा था कि यह फिल्म आज भी कुछ लोगों के जेहन से निकल नहीं पाई है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्म में कमियां भी निकाली थीं। इनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शबाना आजमी भी शामिल हैं।

PREV
18
'कुछ कुछ होता है' देख भड़क उठी थी ये एक्ट्रेस, गुस्से में लगाई फटकार तो करन जौहर को मांगनी पड़ी थी माफी

फिल्म को लेकर इसलिए भड़की थीं शबाना आजमी : 
करन जौहर के मुताबिक, जब शबाना आजमी ने ब्रिटेन में यह फिल्म देखी तो उन्हें इस फिल्म की एक चीज बहुत खराब लगी। इसके लिए उन्होंने मुझे फोन कर काफी फटकार भी लगाई थी। करन जौहर के मुताबिक, उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने इसमें क्या दिखाया है? जिस लड़की के छोटे बाल होते हैं, वह अट्रैक्टिव नहीं होती और जैसे ही उसके बाल बड़े हो जाते हैं वह बेहद सुंदर हो जाती है? 

28

फिल्म के लिए करन जौहर को मांगनी पड़ी माफी : 
शबाना आजमी ने मुझसे कहा- तुम इस पर क्या कहोगे? मैंने उनसे फौरन कहा कि मुझे माफ कर दीजिए। बता दें कि अक्टूबर, 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में लव ट्राएंगल को बेहद रोमांटिक और इमोशनल अंदाज में पेश किया गया था।

38

फिल्म के रीमेक में ये एक्टर लेगा शाहरुख की जगह : 
करन जौहर के मुताबिक, अगर उन्होंने कभी इस फिल्म का रीमेक बनाया तो शाहरुख वाला रोल रणवीर सिंह करेंगे। जबकि बाकी दो कैरेक्टर के लिए उन्होंने आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम सोचा है। करन के मुताबिक, "मेरी विशलिस्ट में रणवीर सिंह राहुल का रोल करेंगे। क्योंकि उनके भीतर शाहरुख जैसी इंटेंसिटी है। वहीं आलिया भट्ट अंजली होंगी क्योंकि उनके भीतर वो उत्साह है। जाह्नवी कपूर टीना का रोल करेंगी क्योंकि उस किरदार के लिए उनमें सही चुलबुलापन है।

48

सबसे कठिन था टीना का किरदार चुनना : 
करन जौहर के मुताबिक, टीना के किरदार के लिए कास्टिंग उनके लिए सबसे मुश्किल काम था। दरअसल, इसके लिए तब्बू, उर्मिला और ऐश्वर्या के नामों पर कंसीडर किया गया था। बाद में उन्होंने रानी मुखर्जी को फाइनल किया। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल का किरदार निभाया था, रानी मुखर्जी टीना के किरदार में थीं, जबकि काजोल ने अंजली का रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड थी।

58

रानी मुखर्जी वाले रोल के लिए पहले ट्विंकल को मिला था ऑफर :   
बता दें कि करन जौहर ने सबसे पहले इस फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना को अप्रोच किया था। हालांकि ट्विंकल ने ‘कुछ-कुछ होता है’ में काम करने से मना करके उनका दिल तोड़ दिया था। जब उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तो कुछ और एक्ट्रेस के नाम पर विचार हुआ, लेकिन फाइनली उन्होंने रानी मुखर्जी को कास्ट किया था।

68

10 दिन में शूट हुआ था ‘कुछ-कुछ होता है’का टाइटल सॉन्ग : 
‘कुछ-कुछ होता है’ के टाइटल ट्रैक को स्कॉटलैंड की अलग-अलग लोकेशंस पर 10 दिन में शूट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा मॉरीशस और स्कॉटलैंड में हुई थी। फिल्म को उस साल की सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग मूवी का अवॉर्ड भी मिला था। 

78

सलमान वाला रोल पहले चंद्रचूड़ सिंह को हुआ था ऑफर : 
बता दें कि 1998 में आई करन जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान वाला रोल पहले उनकी जगह 'माचिस' के एक्टर चंद्रचूड सिंह को ऑफर हुआ था। एक इंटरव्यू में चंद्रचूड ने बताया था कि उन्हें करन जौहर की फिल्म छोड़ने का काफी दुख है। चंद्रचूड के मुताबिक, 'ये फैसला मेरे लिए काफी नुकसानदेह रहा लेकिन जो होना होता है वहीं होता है। करन की यह फिल्म काफी अच्छी है और बीते कुछ सालों में कल्ट क्लासिक साबित हुई है।

88

1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी : 
बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' 1998 की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी। इसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी के साथ सलमान ने भी कैमियो रोल प्ले किया था। वैसे, 1998 में आई 'कुछ कुछ होता है' करन जौहर की पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने फुल फ्लैज्ड डायरेक्ट किया था। इससे पहले उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।

Recommended Stories