अनुपमा की काव्या ने कराया नया फोटोशूट, मिथुन की बहू का अंदाज देख लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ

Published : Feb 13, 2021, 05:16 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में काव्या (Kavya) का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए-नए फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में मदालसा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में मदालसा जहां पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं तो एक और फोटो में वो ब्लैक-पिंक ड्रेस में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। मदालसा की खूबसूरत फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर और फैन्स दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

PREV
112
अनुपमा की काव्या ने कराया नया फोटोशूट, मिथुन की बहू का अंदाज देख लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ

एक शख्स ने लिखा- इस ड्रेस में तो काव्या बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं एक और शख्स ने कहा-ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से कोई बेहद खूबसूरत परी जमीं पर उतर आई हो। एक ने मजाकिया लहजे में पूछा- और भाई वनराज कैसे हैं?
 

212

बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जो वनराज की कुलीग होने के साथ ही उनकी लव इंटरेस्ट भी हैं। 13 जुलाई से ऑन एयर हुए इस शो में मदालसा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। यह सीरियल पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। 

312

मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है। 

412

एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरूआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरु करना गर्व की बात है।

512

बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

612

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।

712

मदालसा ने भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने का करियर चुना है। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज यहां शेयर करती हैं।

812

मिमोह से पहली मुलाकात को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में कहा था, काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी। उस दौरान एक इवेंट में मैं मां के साथ गई थी। वहां मैं पहली बार मिमोह से मिली। 
 

912

इसके बाद हम दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे एक-दूसरे को प्यार करने लगे। बाद में समय के साथ हमने शादी का फैसला किया। मदालसा को अपने पति का केयरिंग नेचर बहुत पसंद है।

1012

मदालसा के मुताबिक, पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।
 

1112

अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं।
 

1212

बता दें कि अनुपमा टीवी शो की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि अपना पूरा जीवन त्याग करते हुए परिवार के लिए समर्पित कर देती है। हालांकि उसे कभी इसके लिए सराहना नहीं मिली और हमेशा दरकिनार किया गया। इतना ही नहीं, उसके बच्चे भी हमेशा उसे गंभीरता से नहीं लेते।

Recommended Stories