भारत की दूसरी लता मंगेशकर बनने वाली थी अनुराधा पौडवाल, बेटे की मौत और एक गलती ने तबाह कर दिया करियर

Published : Oct 27, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anuradha Paudwal Birthday :  देश में फिल्म संगीत का एक समृध्द इतिहास रहा है, लेकिन  90 के दशक में जिस तरह के मेलोडियस गाने सुनने मिले उसकी एक लंबी फेहरिश्त है। इसी दौरमे  फीमेल सिंगर के तौर पर सबसे चर्चित नाम अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) का  सामने आता  है । 27 अक्टूबर, 1954 को कर्नाटक के पास कारवार में एक महाराष्ट्रियन फैमिली में अनुराधा पौडवाल का जन्म हुआ था। आज यानि 27 अक्टूबर को वो अपना 68 वां जन्मदिन मना रही हैं। एक समय ऐसा भी आया जब संगीत के बड़े दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर ने कह दिया था कि अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर को रिप्लेस कर दिया है। 

PREV
18
भारत की दूसरी लता मंगेशकर बनने वाली थी अनुराधा पौडवाल, बेटे की मौत और एक गलती ने तबाह कर दिया करियर

साल 1973 में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म 'अभिमान' से उन्होंने अपने सिंगिग करियर की शुरूआत की थी ।  साल 1976 में सुभाष घई की फिल्म 'कालीचरन' के गाने 'एक बटा दो, दो बटे चार' गाने ने उन्हें पहचान दिलाई।
 

28

अनुराधा पौडवाल का कंठ बेहद सुरीला है, उन्हें गाने गाते समय कोई एक्सट्रा अफर्ड नहीं लगाना पड़ता है। यही वजह है कि 90 के दशक में दनादन हिट गाने देने के बाद उन्हें अगली लता मंगेशकर कह जाने लगा था। 

38

अनुराधा पौडवाल को महेश भट्ट की फिल्म आशिकी, दिल है कि मानता नहीं के अलावा बेटा फिल्म में गाए गीतों के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वहीं भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ओपी नैयर ने तो एक बार यहां तक कह दिया था कि लता मंगेशकर को अब अनुराधा पौडवाल ने रिप्लेस कर दिया है। 
 

48

अनुराधा पौडवाल हर समय सौम्य बनी रहीं, जब उनकी तुलना लता मंगेशकर की जा रही थी, तब भी वे स्वर सम्राज्ञी की बहुत बड़ी फैन थी। वे सिंगिग का अभ्यास लता जी को सुनते हुए ही करती थीं। 

58

अनुराधा के पति अरुण पौडवाल एक जमाने में एसडी बर्मन के सहायक हुआ करते थे। अनुराधा और अरूण के दो बच्चे हुए आदित्य और कविता पौडवाल हुए । अरुण पौडवाल की मौत के बाद  अनुराधा और टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के बीच गहरी दोस्ती पनप गई थी।  

 

 

68

अनुराधा पौडवाल ने  2006  की फिल्म 'जाने होगा क्या' में गाए गाने के बाद फिल्मी गायन से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद 15 साल तक वो इस चकाचौंध की दुनिया से दूर रहीं, इस दौरान उनके पति अरुण पौडवाल का निधन हो गया, जिससे उन्हें बड़ा आघात पहुंचा था।  

78

वे इस दुख से उबर पाती इससे पहले ही उनके 35 वर्षीय बेटे आदित्य का भी निधन हो गया। इससे वो पूरी तरह निराश हो गई थी। 

88

अनुराधा पौडवाल ने करियर के शिखर पर रहने के दौरान ये ऐलान कर दिया था कि वो सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज के लिए ही अपनी आवाज़ देंगी । इससे उनके करियर को ग्रहण लग गया था, वहीं अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति जैसी गायिकायों की डिमांड बढ़ गई थी। 

 

ये भी पढ़ें- 

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

Recommended Stories