अगर बॉलीवुड और लॉलीवुड (पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को इसी नाम से जाना जाता है) की शुरुआत की बात करें तो हिंदी की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' 1913 में आ गई थी, जिसे दादासाहब फाल्के ने बनाया था। हालांकि, यह साइलेंट फिल्म थी। जबकि पाकिस्तानी सिनेमा की पहली फिल्म 'तेरी याद' 1948 में आई थी, जिसे दाऊद चांद ने डायरेक्ट किया था।