Tuesday box office report : कांतारा के बाद हर हर महादेव ने की बंपर कमाई, राम सेतु, थैंक गॉड की देखें स्थिति

Published : Oct 26, 2022, 03:49 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 04:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tuesday box office report :  दीवाली के मौके पर फिल्म मेकर काफी उत्साहित थे, फेस्टीवल के मौके पर शुक्रवार के बजाय मंगलवार को कम से कम तीन नई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टकराते देखा गया है । इन तीन मूवी में से, जिन दो फिल्मों में लड़ाई देखी गई, उनमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर 'थैंक गॉड' के खिलाफ अक्षय कुमार की 'राम सेतु' थी। इसके अलावा शरद केलकर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हर हर महादेव' भी मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, देखें कि मंगलवार को नई रिलीज़ फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया...  

PREV
15
Tuesday box office report : कांतारा के बाद हर हर महादेव ने की बंपर कमाई, राम सेतु, थैंक गॉड की देखें स्थिति

इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुई - थैंक गॉड, राम सेतु और हर हर महादेव। दर्शकों की बड़ी उत्सुकता है कि इनमें से किस फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं कांतारा को लेकर भी लोगों में एक्साइमेंट है। मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज़ के प्रदर्शन में देखें कितनी कमी आई है।

25

राम सेतु (Ram Setu) : अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' पहले दिन कमाल नहीं कर पाई. 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है. यह वर्ष 2022 के लिए अक्षय की चौथी नाटकीय रिलीज़ थी, और दुर्भाग्य से, उनकी पिछली तीन फिल्मों में से कोई भी - 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि रामसेतु के कलेक्शंस को लेकर कुछ उम्मीदें हैं, हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

35

थैंक गॉड ( Thank God ) : अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर 'थैंक गॉड' ने अक्षय कुमार की 'राम सेतु' से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन से जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे थोड़ा कम था। फिल्म में एक्टर रकुल प्रीत सिंह भी हैं।

45

हर हर महादेव ( Har Har Mahadev) : शरद केलकर की फिल्म 10 से 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर  2 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है। हालांकि मराठी भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म अपने बजट का 10% कमाने में कामयाब रही है, मेगा बजट फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। 
 

55

कांतारा ( Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 25 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 176.90 करोड़ रुपये की कमाई की। कांतारा का 26वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  नई फिल्मों से ज्यादा रहा है। कांतारा ने सभी भाषाओं के लिए अपने छब्बीसवें दिन 7.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

 

ये भी पढ़ें- 

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

Recommended Stories