राम सेतु (Ram Setu) : अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' पहले दिन कमाल नहीं कर पाई. 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है. यह वर्ष 2022 के लिए अक्षय की चौथी नाटकीय रिलीज़ थी, और दुर्भाग्य से, उनकी पिछली तीन फिल्मों में से कोई भी - 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि रामसेतु के कलेक्शंस को लेकर कुछ उम्मीदें हैं, हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।