ऐसा 12 साल बाद हो रहा है, जब अजय देवगन की अक्षय कुमार से ज्यादा फ़िल्में पर्दे पर आईं। इससे पहले 2010 में ऐसा देखने को मिला था। उस साल अजय की 7 फ़िल्में (तीन पत्ती, अतिथि तुम कब जाओगे, राजनीति, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, आक्रोश, गोलमाल 3 और टूनपुर का सुपर हीरो) आई थीं, जबकि अक्षय कुमार चार फिल्मों (हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रीप्ले और तीस मार खां) में दिखाई दिए थे।