Ram Setu VS Thank God: इस साल अजय देवगन ने अक्षय कुमार से 8.6 गुना ज्यादा कमाए, इन 2 मामलों में भी पड़े भारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फ़िल्में 'राम सेतु'  (Ram Setu)और 'थैंक गॉड' (Thank God) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। दोनों का क्लैश चर्चा का विषय बना हुआ और शुरुआती रुझानों के अनुसार अक्षय की फिल्म अजय की फिल्म पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर पूरे 2022 की बात करें तो अजय देवगन कई मामलों में अक्षय कुमार पर भारी पड़े हैं। फिर चाहे वह फिल्म रिलीज की बात हो, बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की या फिर ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की। इस साल एक कमाल तो 12 साल के बाद हुआ है। आइए आपको बताते हैं इस साल दोनों एक्टर्स के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट के बारे में...

Gagan Gurjar | / Updated: Oct 26 2022, 07:30 AM IST

14
Ram Setu VS Thank God: इस साल अजय देवगन ने अक्षय कुमार से 8.6 गुना ज्यादा कमाए, इन 2 मामलों में भी पड़े भारी

अगर इस साल की ओवर ऑल फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन ने इस बार अक्षय कुमार से ज्यादा फ़िल्में (अपकमिंग मिलाकर) बॉक्स ऑफिस  पर दी है। जी हां अक्षय कुमार की कुल पांच फ़िल्में (बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु) बॉक्स ऑफिस पर आईं।  इनमें से भी पर्दे पर सिर्फ 4 (कठपुतली को छोड़कर) ही आईं। जबकि अजय देवगन की 6 फ़िल्में (गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR, रनवे 34, थैंक गॉड, दृश्यम 2 और सर्कस) पर्दे पर रिलीज (दृश्यम 2 और सर्कस अपकमिंग हैं) हुईं। 

24

ऐसा 12 साल बाद हो रहा है, जब अजय देवगन की अक्षय कुमार से ज्यादा फ़िल्में पर्दे पर आईं। इससे पहले 2010 में ऐसा देखने को मिला था। उस साल अजय की 7 फ़िल्में (तीन पत्ती, अतिथि तुम कब जाओगे, राजनीति, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, आक्रोश, गोलमाल 3 और टूनपुर का सुपर हीरो) आई थीं, जबकि अक्षय कुमार चार फिल्मों  (हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रीप्ले और तीस मार खां) में दिखाई दिए थे।

34

इस साल अब तक के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट के मामले में अजय देवगन अक्षय कुमार से आगे रहे। जी हां, इस साल अजय देवगन की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में दो सक्सेसफुल रहीं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एवरेज रहीं और 'RRR' ब्लॉकबस्टर हो गई। वहीं, अक्षय कुमार की बड़े पर्दे पर आई एक भी फिल्म इस साल सफल नहीं रही। अजय की 'थैंक गॉड' और अक्षय की 'राम सेतु' का रिजल्ट आने वाला समय तय करेगा।

44

इस साल के ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अजय देवगन का पलड़ा अक्षय कुमार के मुकाबले कई गुना भारी है। अजय देवगन की इस साल की अब तक की सभी फिल्मों का टोटल कलेक्शन लगभग 1360 करोड़ रुपए रहा। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्मों ने लगभग 157 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी अजय देवगन की फिल्मों का कलेक्शन अक्षय कुमार के मुकाबले तकरीबन 8.6 गुना रहा।

और पढ़ें...

16 करोड़ में बनी 'कांतारा' ने रचा नया इतिहास, अब इस मामले में 'KGF Chapter 2' को भी छोड़ दिया पीछे

BOX OFFICE: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8 पाकिस्तानी फ़िल्में, कमाई इतनी कि कर सकती है हैरान

ऋषि सुनक के UK के प्रधानमंत्री बनने पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन कि हो गया वायरल

सुष्मिता सेन के भाई राजीव पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, जानिए और क्या-क्या खुलासा किया?

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos