असीम रजा के निर्देशन में बनी 'परे हट लव' दुनियाभर में लगभग 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिस्ट में 7वें स्थान पर है। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में नदीम बैग, अहमद अली बट, हिना दिल्पाजीर, फहीम आजम, रेचल विकाजी, जारा नूर अब्बासी, मुनव्वर सिद्दीकी, परिशेष जेम्स, जिमी खान, युसूफ बशीर कुरैशी, फ्रिएहा अल्ताफ और शाहबाज शिन्ग्री की अहम भूमिका थी।