बता दें कि इसके बाद आलिया ने पापा से कुछ और अजीबोगरीब सवाल किए। मसलन अगर आपकी बेटी पोर्न देखते पकड़ी जाए तो, पीरियड्स को लेकर क्या कहेंगे? आलिया को किस तरह डिसक्राइब करेंगे, आपके बच्चे स्मोकिंग और ड्रिकिंग करें तो क्या कहेंगे? इन सभी सवालों का जवाब अनुराग ने बेहद नॉर्मल तरीके से दिया। आखिर में आलिया ने पूछा- क्या आपने इस बातचीत को एन्जॉय किया, तो अनुराग बोले- बिल्कुल भी नहीं।