बेटी ने पूछा अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? आलिया के इस सवाल पर अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब

Published : Jun 21, 2021, 08:40 PM IST

मुंबई। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया (Alia Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आलिया यूट्यूबर भी हैं। आलिया कश्यप ने हाल ही में फादर्स डे के मौके पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पापा अनुराग कश्यप से कुछ अटपटे सवाल पूछती नजर आ रही हैं। 'ऑस्किंग डैड ऑकवर्ड क्वेचन' नाम से यह वीडियो आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। अनुराग कश्यप ने आलिया के जिन सवालों का जवाब दिया उन्हें खुद आलिया के फैन्स ने भेजा था और आलिया ने फोन पर देखकर ही सारे सवाल पापा से पूछे। बता दें कि आलिया कश्यप के बॉयफ्रेंड शेन इन दिनों मुंबई में ही हैं। शादी के पहले सेक्स और शराब को लेकर भी बेटी ने पूछे अजीबोगरीब सवाल..

PREV
111
बेटी ने पूछा अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? आलिया के इस सवाल पर अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब

पापा अनुराग कश्यप से आलिया ने जो सबसे कठिन सवाल पूछा वो ये था कि अगर वह प्रेग्नेंट हो गईं तो अनुराग कश्यप का रिएक्शन क्या होगा? इस पर अनुराग ने जवाब देते हुए कहा- मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम सही में ऐसा करना चाहती हो? और तुम जो भी सिलेक्ट करोगी मैं तुम्हारा साथ दूंगा। अनुराग ने आगे कहा- मैं तुम्हें इतना जरूर कहूंगा कि आखिर में तुम्हें इस फैसले की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि मैं फिर भी तुम्हारे साथ रहूंगा। 

211

आलिया ने पापा अनुराग कश्यप से पूछा कि वो उनके बॉयफ्रेंड शेन के बारे में क्या सोचते हैं? अनुराग ने कहा- मुझे वो पसंद है। शेन बहुत अच्छे हैं। वो आध्यात्मिक हैं, बहुत शांत हैं, उनमें ऐसी बहुत सी क्वालिटी हैं जो 40 साल के मर्दों में नहीं मिलती। 

311

इसके बाद आलिया ने पापा से लड़कियों के ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताने को लेकर सवाल किया। इस पर अनुराग ने कहा- मुझे लगता है ये ठीक है। जहां तक मेरा मानना है तो इस तरह के सवाल हमारे पेरेंट्स के बच्चों को लेकर होने वाले रिएक्शन से उठते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पेरेंट्स को भी अब समझना चाहिए कि वो जिस भारत से हैं, वो अब वह वैसा नहीं है। 

411

आलिया ने पापा से पूछा- अगर मैं आपको शराब के नशे में फोन करुं तो क्या होगा? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- तुमने ऐसा कई बार किया है। पार्टी में तुमने मुझसे अपने हर एक दोस्त को हाय-हैलो बुलवाया है और उन सभी से मेरी बात करवाई है और उन सभी ने मुझसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग बुलवाए हैं। 

511

आलिया ने अगला सवाल पूछा कि अगर वो ब्वॉयफ्रेंड के साथ 'स्लीपओवर' पर जाए तो क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा- तुम खुद बड़ी हो चुकी हैं तो अपने फैसले खुद ले सकती हो। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मुझे कुछ बोलना चाहिए। मुझे बस तुम्हारी फिक्र रहेगी और मैं हमेशा अपना फोन चालू रखूंगा, ताकि तुम जब मुझे कॉल कर लो। 

611

आलिया कश्यप ने अनुराग से जब शादी से पहले सेक्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा- ये वो सवाल है जो हम 80 के दशक में पूछते थे। मुझे लगता है कि अब हमें इससे आगे बढ़ जाना चाहिए। इस तरह के सवाल हम कॉलेज डेज में पूछकर खुद की नैतिकता (मॉरेलिटी) दिखाते थे। इस पर आलिया ने कहा- मुझे लगता है कि वक्त अब काफी आगे निकल चुका है। 

711

अनुराग ने आलिया के सवाल को एक्सप्लेन करते हुए कहा- हमें सेक्सुअलिटी, सेक्स और हमारे शरीर की जरूरतों को समझना होगा। हमें प्रेशर में कुछ भी करने से पहले सोचना होगा। कुछ लोगों के ग्रुप में बेवजह एंटर करने के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं है। जो करना है उसे करो लेकिन सिर्फ इसलिए करो क्योंकि तुम उस काम को दिल से करना चाहते हो। 

811

बता दें कि इसके बाद आलिया ने पापा से कुछ और अजीबोगरीब सवाल किए। मसलन अगर आपकी बेटी पोर्न देखते पकड़ी जाए तो, पीरियड्स को लेकर क्या कहेंगे? आलिया को किस तरह डिसक्राइब करेंगे, आपके बच्चे स्मोकिंग और ड्रिकिंग करें तो क्या कहेंगे? इन सभी सवालों का जवाब अनुराग ने बेहद नॉर्मल तरीके से दिया। आखिर में आलिया ने पूछा- क्या आपने इस बातचीत को एन्जॉय किया, तो अनुराग बोले- बिल्कुल भी नहीं। 

911

अनुराग कश्यप ने दो शादियां की हैं। पहली शादी 17 साल पहले 2003 में आरती बजाज के साथ हुई थी। आरती एक जानी-मानी फिल्म एडिटर हैं और वो अनुराग की कई फिल्मों की एडिटिंग भी कर चुकी हैं। हालांकि ये रिश्ता 6 साल बाद टूट गया। आरती से ही अनुराग की  बेटी आलिया कश्यप हैं।

1011

आरती बजाज से तलाक होने के बाद अनुराग ने 2011 में इंडस्ट्री में पैर जमा रहीं 11 साल छोटी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से दूसरी शादी की। हालांकि ये शादी भी कामयाब नहीं रही और 4 साल बाद ही 2015 में कल्कि और अनुराग का तलाक हो गया।

1111

कल्कि से अलग होने के बाद अनुराग का नाम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ भी जुड़ा। दोनों के बारे में लंबे समय तक अफेयर की खबरें चलीं। हालांकि, बाद में कहा गया कि इनके बीच सीरियस कुछ भी नहीं था और दोनों के रास्ते अलग हो गए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories