बॉलीवुड डेस्क : अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपने पति के साथ दुबई में एंजॉय कर रही है। हाल ही में उनकी ब्लैक बॉडीसूट में आई फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है। उनकी चमकती त्वचा सिर्फ प्रेग्नेंसी ग्लो नहीं बल्कि उनकी स्किन केयर रुटीन भी है। बता दें कि अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में वह अपनी हेल्थ और स्किन का खास ख्याल रख रही है। 30 साल की अनुष्का शर्मा की सॉफ्ट एंड ग्लोइंग क्या राज क्या हैं, चलिए आपको बताते हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल विराट और अनुष्का छाए हुए हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli)आईपीएल को लेकर सुर्खियों में है, तो वहीं उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में है।
210
बता दें कि जनवरी 2021 में विरुष्का पेरेंट्स बनने वाले हैं। इन्स्टाग्राम (Instagram) पर कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो भी शेयर की थी।
310
अनुष्का की इन तस्वीरों में वह वो ज्यादा वाइब्रेंट और ग्लोइंग लग रही है। आप सोच रहे होंगे की ये उनका प्रेग्नेंसी ग्लो है, पर आपको बता दें कि अपनी प्रेग्रेंसी की दौरान भी अनुष्का अपनी हेल्थ और स्किन का खास ख्याल रख रही है।
410
अगर आप भी अनुष्का जैसी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इसका नुस्खा आपके घर में ही आपको मिल जाएगा। जी हां, अनुष्का शर्मा अपनी स्किन के लिए महंगे सैलून जाने की वजह घरेलू स्किनकेयर टिप्स अपनाती हैं।
510
अनुष्का शर्मा अपनी ब्यूटी केयर के लिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर मालिश करती हैं। मालिश करने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता और स्किन मॉइश्चराइज बनी रहती हैं।
610
अनुष्का शर्मा अपनी स्किन को डिटॉक्स करने के लिए नीम फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। वो घर में बने फेस पैक जैसे दूध, शहद, पपीपा और केले का पैक बनाकर अपनी स्किन केयर करती हैं।
710
फैस पैक और मसाज के साथ ही अनुष्का खाने - पीने पर भी खास ध्यान देती हैं। ऐसे समय चूंकि उन्हें अपना और बच्चे दोनों का ध्यान रखना है, तो वह डाइट पर विशेष ध्यान दे रही हैं।
810
अनुष्का एल्डफ्लावर जूस को अपनी डाइट में जरुर शामिल करती हैं। इसमें एंटीवायरल गुण पाए जाते है जो स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी को कम करने में मदद करता है। आप भी चमकदार और ग्लोइंग स्किन के लिए एल्डफ्लावर जूस का इस्तेमाल कर सकती है।
910
अनुष्का बॉडी डिटॉक्स के लिए ऑयल पुलिंग भी करती हैं। उनका मानना है कि इससे इम्युनिटी बढ़ती है और दांत भी स्ट्रांग होते हैं। ऑयल पुलिंग के लिए आप नारियल तेल और तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1010
प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का हार्डकोर वर्कआउट तो नहीं कर रही हैं पर मानसिक संतुलन और स्किन के लिए वह लाइट एक्सरसाइज जरुर करती हैं। योग को वह अपने रुटीन में जरुर शामिल करती हैं।