ढीली-ढाली पैंट और गुलाबी लिपस्टिक में मुस्कुराती दिखीं अनुष्का शर्मा, डिलिवरी के बाद यूं नजर आईं मिसेज कोहली

मुंबई। विराट कोहली इन दिनों दुबई में IPL खेल रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फिलहाल मुंबई में ही हैं। मंगलवार को अनुष्का शर्मा बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (BKC) में एक शूटिंग के बाद स्पॉट हुईं। इस दौरान अनुष्का ढीली-ढाली जींस पैंट और टी-शर्ट में नजर आईं। हालांकि, इस दौरान अनुष्का के लुक को देखकर सबसे ज्यादा जिस चीज पर नजरें रुक रही थीं, वो थी उनकी पिंक लिपस्टिक। अनुष्का ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। बता दें कि डिलिवरी के बाद अनुष्का के चेहरे में काफी बदलाव आ गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2021 6:47 PM / Updated: Oct 06 2021, 06:48 PM IST
17
ढीली-ढाली पैंट और गुलाबी लिपस्टिक में मुस्कुराती दिखीं अनुष्का शर्मा, डिलिवरी के बाद यूं नजर आईं मिसेज कोहली

अनुष्का शर्मा मंगलवार को बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (BKC) में शूटिंग के बाद कुछ इस तरह पोज देती नजर आईं। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इसी साल फरवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया है। वामिका अब 8 महीने की हो गई हैं। 

27

टीवी की नागिन मौनी रॉय बुधवार को बांद्रा स्थित प्लश कैफे के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मौनी ने व्हाइट टॉप और ऑफ व्हाइट पैंट कैरी की थी। मौनी ने ब्लैक गॉगल पहन रखा था। 

37

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन बुधवार को बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जैस्मिन ब्लैक कलर की टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आईं। जैस्मिन कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। 

47

बुधवार को मलाइका अरोड़ा बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका ब्लैक टॉप और लोअर में दिखीं। हालांकि उन्होंने चेहरे को मैचिंग कलर के मास्क से कवर कर रखा था। 

57

श्वेता तिवारी मंगलवार को अपने 5 साल के बेटे रेयांश के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान मां-बेटे मैचिंग ड्रेस में नजर आए। बता दें कि श्वेता हाल ही में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं। हालांकि, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

67

पूजा हेगड़े मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई। बता दें कि पूजा फिल्म मोहनजो दाड़ो में ऋतिक रोशन के साथ नजर आ चुकी हैं। 

77

शूटिंग के बाद कुछ इस तरह पोज देती दिखीं अनुष्का शर्मा। अनुष्का को फोटो खिंचाते देख लोग पीछे से उन्हें घूर-घूर कर देखते रहे। बता दें अनुष्का शर्मा आखिर बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। हालांकि बतौर प्रोड्यूसर उनकी वेब सीरिज पाताल लोक 2020 में रिलीज हुई थी। 
 

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच
ये भी पढ़ें- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan'  के रावण, शूटिंग से पहले  उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos